
1. ये रिश्ता: वेदिका ने रखी ऐसी शर्त, नहीं हो पाएगी कार्तिक-नायरा की शादी
ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल है. दर्शक अभी कार्तिक और नायरा के दोबारा एक होने से काफी खुश भी हैं. शो दोनों के दोबारा शादी कराए जाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन अब शायद ये शादी नहीं हो पाएगी क्योंकि वेदिका उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं.
2. सलमान के बर्थडे बैश में शामिल होंगे शाहरुख खान-कटरीना, पढ़ें पार्टी डिटेल
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 के बाद राधे की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले सलमान अपना बर्थडे बैश करेंगे. इस बार सलमान का बर्थडे बैश पनवेल में नहीं होगा.
3. चर्च के बाहर करीना ने छोटी बच्ची को किया इग्नोर, ट्रोल्स बोले- इतना घमंड...
एक्ट्रेस करीना कपूर खान बुधवार को (क्रिसमस के मौके पर) बेटे तैमूर अली खान संग माउंट मैरी चर्च गईं. सोशल मीडिया पर करीना और तैमूर की कई तस्वीरें वायरल हुईं. लेकिन चर्च जाना करीना कपूर को थोड़ा महंगा पड़ गया. करीना ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
4. शादी, मिसकैरिज फिर तलाक, क्यों नंदिश संग टूटा रश्मि देसाई का रिश्ता?
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव आए हैं. शादी, मिसकैरिज और फिर तलाक... रश्मि की जिंदगी के कुछ पन्ने चाहे खुली किताब की तरह दिखे लेकिन उनकी कहानी में कई राज़ दफन हैं.
5. वेकेशन पर करिश्मा तन्ना का बोल्ड लुक, बिकिनी लुक की तस्वीरें हुईं वायरल
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी एक्टिंग के अलावा लुक के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका मालदीव वेकेशन चर्चा का विषय बना हुआ है. करिश्मा अपने इस ट्रिप से लगातार तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
6. मोना सिंह की मेहंदी सेरेमनी, देखें इनसाइड फोटोज, 27 दिसंबर को बजेगी शहनाई
एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं. शादी से पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ इनसाइड फोटोज सामने आई है. इन तस्वीरों में मोना सिंह समेत उनके दोस्त एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. सेरेमनी की वीडियो भी वायरल हो रही है. मोना के दोस्त गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोना के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की है.