Advertisement

दयाबेन की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी पर फैसला जल्द, एक्ट्रेस को 1 महीने का अल्टीमेटम

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन यानि दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर फैंस थक गए हैं. खबर है कि दिशा के कमबैक को लेकर मेकर्स अंतिम फैसला लेने के मूड में हैं. उन्होंने दिशा वकानी को 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है.

दिशा वकानी (इंस्टाग्राम) दिशा वकानी (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' की दयाबेन (दिशा वकानी) सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. उनकी कॉमेडी सीरियल में वापसी का इंतजार कर फैंस थक गए हैं. कई बार खबरें आईं कि वे शो में वापसी करने वाली हैं, मगर हर बार की तरह ये खबरें महज अफवाह निकलीं. लंबे इंतजार के बाद अब दिशा वकानी के कमबैक को लेकर मेकर्स अंतिम फैसला लेने के मूड में हैं. खबरें हैं कि मेकर्स ने दिशा वकानी को 30 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है.

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी को शो में वापसी का फैसला लेने के लिए 30 दिन दिए हैं. अगर इन 30 दिनों में दिशा वकानी ने शो में वापस लौटने पर फैसला नहीं लिया तो मेकर्स उनकी जगह किसी और को कास्ट करने का फैसला लेंगे.  बता दें, दिशा वकानी को इस शो ने घर-घर में पॉपुलैरिटी दिलाई है.

रिपोर्ट में असित मोदी के फैसले पर सूत्र ने कहा- ''बस अब हो गया. असित मोदी और पूरे क्रू मेंबर ने बहुत इंतजार कर लिया. असित दिशा वकानी को 1 महीने का समय दे रहे हैं. जब से दिशा ने आखिरी बार शूटिंग की दोनों पार्टियों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. तारक मेहता की टीम को दिशा के अपने बच्चे की देखभाल करने से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन वापसी को लेकर दिशा की तरफ से की गई डिमांड बेतुकी है.''

Advertisement

बता दें, दिशा वकानी ने डिलीवरी से पहले शो से ब्रेक ले लिया था. नवंबर 2017 को सबकी चहेती दयाबेन ने बेटी को जन्म दिया. अब देखना है कि दिशा वकानी 1 महीने में तारक मेहता... में लौटने पर क्या फैसला लेती हैं. वैसे उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रश्मि देसाई, जिया मानेक और दीपिका सिंह के नाम की चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement