Advertisement

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर का लुक रिवील, गधे पर बैठे दिखे

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान के लुक का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. वे पहली बार ठग के रोल में दिखेंगे.

आमिर खान आमिर खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की स्टारकास्ट के लुक का खुलासा हो गया है. अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कटरीना कैफ के बाद आमिर का लुक भी रिवील कर दिया गया है. यशराज फिल्मस और आमिर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लुक पोस्टर जारी किया है.

अपने लुक को शेयर करते हुए आमिर ने लिखा- ''और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!!''

Advertisement

आमिर के करेक्टर का नाम फिरंगी है. मोशन पोस्टर में वे अतरंगी कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि वे घोड़े पर नहीं बल्कि गधे पर सवार हैं. वे पहली बार ठग्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं. रोल के लिए आमिर ने पीयर्सिंग कराई और बाल बढ़ाए हैं. वैसे आमिर के ठग लुक को देखने के बाद अंदाजा होता है कि उनका करेक्टर काफी मस्तमौला किस्म का होगा.

मूवी में अमिताभ बच्चन- खुदाबक्श, कटरीना- सुरैया, फातिमा सना शेख- जाफिरा के रोल में नजर आएंगी. पहली बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान एकसाथ नजर आएंगे. बता दें, फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर वीडियो 27 सितंबर को रिलीज होगा. ये फिल्‍म इसी साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement