Advertisement

आखि‍रकार विद्या बालन ने फेसबुक पर किया आगाज

कटरीना कैफ के बाद विद्या बालन का फेसबुक पर किया डेब्यू, कहा, फैन्स ने अभी से सवाल करने शुरू कर दिए है.

विद्या बालन विद्या बालन
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

आखि‍रकार कटरीना कैफ के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डेब्यू कर लियाहै. विद्या अभी तक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं लेकिन फेसबुक लेकिन उनका फेसबुक पर अकाउंट नहीं था.

बता दें कि विद्या की फिल्म 'कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह' 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया. इसी से के साथ विद्या ने फेसबुक पर भीअपनी शुरुआत की है. विद्या ने कहा, 'फेसबुक पर होना रोमांचक है. लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिए हैं. मैं उनके साथ रियल टाइम चैट करने के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'कहानी' का सीक्वेल है. इसे सुजोय घोष ने निर्देशित किया था. सीक्वेल में विद्या बालन के साथ अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement