Advertisement

जो ना बोले जय श्रीराम गाने पर विवाद, यूपी पुलिस ने सिंगर को किया अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विवादित गाने को लेकर यूपी पुलिस सख्त नजर आ रही है. सिंगर वरुण उपाध्याय के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है. वरुण उपाध्याय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आरोपी गायक वरुण बहार (फाइल फोटो) आरोपी गायक वरुण बहार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विवादित गाने को लेकर यूपी पुलिस सख्त नजर आ रही है. सिंगर वरुण उपाध्याय (वरुण बहार ) के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है. वरुण उपाध्याय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

वरुण के गाए गाने, "जो ना बोले जयश्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान" पर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी गायक को गोंडा से लखनऊ लाया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक़ वरुण को गोंडा के मनकापुर थाने के बंदरहा गांव जाकर लखनऊ पुलिस ने रात 3 बजे हिरासत में लिया. इस गाने के खिलाफ दिल्ली समेत कई शहरों में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी भी सामने आ रही है.

इससे पहले Aajtak.in से बातचीत में वरुण ने कहा था कि वह लखनऊ से संगीत में विशारद की शिक्षा ले चुके हैं. वह पिछले 12 वर्षों से गाना गाकर पत्नी, दो बेटियों सहित परिवार का पेट पालते हैं. वरुण बहार ने खुद को गरीब घर का बताते हुए लोगों से कहा कि प्लीज उन्हें अब बख्श दें.

वरुण ने कहा था, "गीत उनके मित्र संतोष यादव ने लिखा है. जब वह लखनऊ की म्यूजिक कंपनी 'जनता म्यूजिक' के स्टूडियो गए तो वहां पर  'भेज दो पाकिस्तान' की जगह 'भेज दो कब्रिस्तान' कर दिया गया.

Advertisement

वरुण ने कहा था, गाने में मैंने किसी जाति, धर्म या मुल्क का नाम नहीं लिया है. इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का सवाल नहीं उठता. अगर मैं किसी जाति या धर्म विशेष का जिक्र कर निशाना बनाता तो जरूर दोषी होता. वरुण ने ये भी कहा था, "गाना भावावेश में गाया गया था, अब उन्हें गलती का एहसास हो रहा है. इस मामले को यहीं खत्म कर देना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement