
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन के सेट पर बड़ा हादसा हुआ. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात 12.30 बजे कुली नंबर वन के सेट पर भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त मौके पर 15 वर्कर्स मौजूद थे. उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन कॉल किया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के आने तक आग बुझ चुकी थी. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है. फिलहाल सेट पर रखी प्रॉपर्टी के नुकसान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है.
कुली नंबर वन के रीमेक में पहली बार पर्दे पर वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी बनी है. फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर अहम भूमिका में दिखेंगे. मूवी में सॉन्ग हुस्न है सुहाना... को रीक्रिएट किया जाएगा. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी.