Advertisement

कुली नंबर 1 के सेट पर लगी आग, मौके पर थे 15 वर्कर्स, बच गए सब

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन के सेट पर बड़ा हादसा हुआ. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात 12.30 बजे कुली नंबर वन के सेट पर भीषण आग लग गई.

सारा अली खान-वरुण धवन सारा अली खान-वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन के सेट पर बड़ा हादसा हुआ. मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात 12.30 बजे कुली नंबर वन के सेट पर भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त मौके पर 15 वर्कर्स मौजूद थे. उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन कॉल किया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायर ब्रिगेड के आने तक आग बुझ चुकी थी. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चला है. फिलहाल सेट पर रखी प्रॉपर्टी के नुकसान के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
बता दें कि कुली नंबर वन को मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में पिछले महीने शुरू हुई थी. 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली नंबर वन सुपरहिट रही थी. अब डेविड धवन अपने बेटे वरुण संग इसका रीमेक बना रहे हैं. ओरिजनल फिल्म को भी डेविड धवन ने ही बनाया था.

कुली नंबर वन के रीमेक में पहली बार पर्दे पर वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी बनी है. फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर अहम भूमिका में दिखेंगे. मूवी में सॉन्ग हुस्न है सुहाना... को रीक्रिएट किया जाएगा. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement