Advertisement

फ‍िल्म जीरो के सेट पर लगी आग, शाहरुख खान भी थे मौजूद

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो के सेट पर आग लग गई. अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी.

शाहरुख खान शाहरुख खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

शाहरुख खान की क्रिसमस पर आने वाली फिल्म जीरो के सेट पर आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शाम के समय यह आग लगी. इस दौरान शाहरुख खान भी सेट पर मौजूद थे. हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्हें सफलतापूर्वक सेट से बाहर निकाल लिया गया.

पुलिस उपायुक्त विनय राठौड ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी. आग बिजली के तारों, बिजली से चलने वाले उपकरणों, लाइटों, शूटिंग सामान, रस्सियों और परदों तक ही सीमित रही. उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया. 4 फायर ब्र‍िगेड को घटनास्थल पर भेजा गया.

Advertisement

बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. शाहरुख के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं. पहले ही जीरो काफी चर्चा में आ गई है. इसके ट्रेलर को काफी सराहा गया.

'जीरो' को मिले नोटिस के खिलाफ कोर्ट पहुंचा रेड चिलीज

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) से मिले कानूनी नोटिस के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. समिति ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'जीरो' में एक आपत्तिजनक दृश्य है, जिससे कथित रूप से सिख समुदाय की भावना आहत हुई है.

बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस ने अदालत में दाखिल कैविएट में बिना उसे कोई जानकारी दिए और कंपनी का पक्ष सुने बिना कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है. डीएसजीएमसी ने आरोप लगाया है कि प्रोमो और पोस्टर में शाहरुख खान अंडरगारमेंट में हैं और गटका कृपाण धारण किए नजर आए हैं, जो एक सिख धार्मिक प्रतीक है.

Advertisement

इससे पहले, डीएसजीएमसी के महासचिव व भारतीय जनता पार्टी के विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने 'जीरो' के निर्देशक आनंद एल.राय और शाहरुख खान से 'आपत्तिजनक दृश्य' को फिल्म से हटाने के लिए कहा था और 'सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए' दिल्ली पुलिस से दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement