Advertisement

एक क्ल‍िक पर जान ले लेगी ये 'मोना डार्लिंग'

डायरेक्टर वासु भगनानी की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मोना डार्लिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि यहफिल्म सस्पेंस से भरी हुई है...

फिल्म 'मोना डार्लिंग' का सीन फिल्म 'मोना डार्लिंग' का सीन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

साल के शुरुआत में कई बड़ी फिल्मों के ट्रेलर रिजील हो रहे हैं और इसी बीच वासु भगनानी की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मोना डार्लिंग' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज सस्पेंस से भरपूर है.

फिल्म 'रंगून' के पहले गाने में 'हंटर गर्ल' बनी कंगना

सोशल मीडिया पर बनी ये थ्रिलर फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ पर केंद्रित हैं. फिल्म के टविट्र हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर ट्वीट किया गया है.

Advertisement
इस फिल्म में आयुष्मान झा, दिव्या मेनन, संजय सूरी में लीड में दिखेंगे. इस फिल्म में कोई भी बड़ी स्टारकास्ट नहीं है. लेकिन फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है और वैसे भी यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जिसे फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर होने वाले क्राइम से जोड़ा गया है.

यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement