
सोमवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के दीदार कराए. सलमान खान ने ट्रॉफी की झलक दिखाई. मेकर्स जितना ध्यान बिग बॉस हाउस के डिजाइन पर देते हैं, उतना ही ध्यान ट्रॉफी को आलीशान रूप देने में दिया जाता है.
बिग बॉस 13 की ट्रॉफी का फर्स्ट लुक आउट
बिग बॉस 13 की ट्रॉफी बेहद खूबसूरत है. ट्रॉफी में सीजन 13 के लोगो की तरह BB का साइन बना है. BB के चारों तरफ व्हाइट डायमंड जड़े हुए हैं. जगमगाती ट्रॉफी का बैकग्राउंड ब्लू रखा गया है. पिछले सीजन की ट्रॉफी से BB13 की ट्रॉफी एकमद अलग है. 15 फरवरी को मालूम पड़ेगा को ये शानदार चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.
Bigg Boss 13: रश्मि पर भद्दा कमेंट करने पर माहिरा की मां पर बरसे एक्ट्रेस के भाई, यूं लताड़ा
कौन बनेगा सीजन 13 का विनर?
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज में से कोई एक विजेता बन सकता है. दोनों के बीच बराबरी की टक्कर है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को लेकर जबरदस्त कैंपेन चल रहा है. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बनाने की जी तोड़ कोशिश में लगा है. इस जंग में कांटे की टक्कर तो है ही, लेकिन रोमांच भी काफी है.
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
टॉप 4 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा का नाम शामिल है. शहनाज गिल, आरती सिंह और माहिरा शर्मा में से कोई एक कंटेस्टेंट टॉप-5 में एंट्री मार सकता है. इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होगा. जिसमें कोई 2 घरवाले बेघर हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा के मिड वीक एविक्शन की खबरें छाई हुई हैं.