Advertisement

फ्लॉप फिल्में उन्हें इफेक्ट करती हैं जो सक्सेस को गम्भीरता से लेते हैं: रितेश देशमुख

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख से उनकी आने वाली फिल्म 'हॉउसफुल 3' के बारे में हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश:

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

'हॉउसफुल' और 'हॉउसफुल 2' के बाद एक्टर रितेश देशमुख एक बार फिर से इसी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हॉउसफुल 3' में नजर आने वाले हैं. पेश है उनके हुई खास बातचीत के कुछ मुख्य अंश:

आप और अक्षय तो पहले से ही 'हॉउसफुल' सीरीज का हिस्सा रहे हैं, इस बार अभिषेक जुड़े हैं?
जी, अभिषेक बच्चन पहली बार 'हॉउसफुल' सीरीज में काम कर रहे हैं. हमने इसके पहले 'ब्लफमास्टर' और 'नाच' फिल्म साथ में की थी. अभिषेक एक बहुत अच्छे एक्टर हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत उम्दा है. मेरा ह्यूमर थोड़ा लोगों के हिसाब से होता है वहीं, अभिषेक के ह्यूमर का एक क्लास है. हम दोनों का हॉलीवुड स्टाइल वाला कॉमिक सेन्स है.

Advertisement

डायरेक्टर साजिद खान की जगह अब साजिद-फरहाद हैं, शूटिंग स्टाइल में कोई बदलाव आया?
साजिद खान को हमने मिस किया लेकिन साजिद-फरहाद ने ही 'हॉउसफुल 2' लिखी थी, तो उन्हें इस सीरीज का जायका पता है. उनकी 'इट्स एंटरटेनमेंट' में भी मैंने एक छोटा सा रोल किया था.

एडल्ट कॉमेडी का भी आप हिस्सा रहे हैं?
जी वो एक कॉमेडी की स्टाइल है, जिसे आप किसी के ऊपर फोर्स नहीं करते. एडल्ट ह्यूमर बहुत पहले से हमारे यहां प्रयोग में लाया जाता है. एडल्ट कॉमेडी किसी के साथ चीटिंग नहीं है. ये सब कुछ चॉइस पर डिपेंड करता है.

आप बायोपिक का हिस्सा होने वाले हैं?
जी हां, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक में काम करने जा रहा हूं.

आप एक आर्किटेक्ट भी हैं तो वो काम भी कर पाते हैं?
मेरा फोकस तो फिल्मों पर ही होता है लेकिन साइड बाइ साइड मैं आर्किटेक्चर का भी कर लेता हूं. मैंने शाहरुख खान का ऑफिस 'रेड चिल्लीज' और करण जौहर का घर भी डिजाइन किया था.

Advertisement

आपको 'हिट' या 'फ्लॉप' फिल्में इफेक्ट करती हैं?
जी नहीं, फ्लॉप फिल्में उनको इफेक्ट करती हैं जो सक्सेस को सीरियस लेते हैं.

हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहते हैं?
जी अभी मैं भारतीय फिल्मों में ही खुश हूँ, हॉलीवुड फिल्में भारत की फिल्मों के लिए एक बड़ा थ्रेट बन चुकी हैं क्योंकि उनकी रिलीज से भारतीय और रीजनल फिल्मों के ऊपर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है . हमार फिल्में जब विदेश में रिलीज होती हैं तो उन्हें डब नहीं किया जाता, लेकिन जब हॉलीवुड की फिल्में भारत में डब करके रिलीज होती हैं तो उसकी वजह से हमारी फिल्मों के बिजनेस पर इफ़ेक्ट पड़ता है , इसलिए हॉलीवुड की फिल्मों को डब करके हमारे यहां रिलीज नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement