Advertisement

'फ्लाइंग जट्ट' को लेकर विवाद, धार्मिक चिन्हों पर SGPC की आपत्ति

फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' पर एसजीपीसी ऐतराज जताया है. एसजीपीसी ने कहा है कि फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ द्वारा यह धार्मिक चिह्न अपनी पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर छपवाने से सिक्ख काफी नाराज हैं.

फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट'
दीपिका शर्मा/सतेंदर चौहान
  • ,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

फिल्म 'उड़ता पंजाब' का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि अब शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' में अभिनेता टाइगर श्रॉफ की पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर खंडे का निशान (धार्मिक चिह्न) दिखाए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे हटाने की मांग की है.

एसजीपीसी ने बयान जारी करके कहा कि इस फिल्म के निर्माता ने एसजीपीसी की तरफ से उठाए ऐतराज को अनदेखा किया है. एसजीपीसी ने कहा है कि खंडा सिक्खों का धार्मिक चिह्न है और फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ द्वारा यह धार्मिक चिह्न अपनी पगड़ी, ड्रेस और पीठ पर छपवाने से सिक्ख काफी नाराज हैं.

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड की इस फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष देसाई और पहलाज नहलानी को एसजीपीसी के मुख्य सचिव की और से 12 नवंबर 2015 को एक पत्र लिखकर ऐतराज जताया गया था और बाद में जत्थेदार अवतार सिंह की और से भी बालाजी फिल्म की निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर को 30 दिसंबर 2015 को एक पत्र लिखकर फिल्म से ये सीन हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस सबके बावजूद फिल्म की निर्माता की तरफ से यह दृश्य नहीं हटाए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement