Advertisement

कुश्ती लड़ने से पहले 'सुल्तान' की आरती उतारते हैं ये पहलवान...

सुल्तान की रिलीज के बाद कानपुर के चंदू अखाड़ा में पहलवानों ने सलमान को भगवान का दर्जा देते हुए उनकी पूजा करनी शुरू कर दी है.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी जगजाहिर है. 'सुल्तान' की रिलीज के बाद तो पहलवानों के बीच भी सलमान का क्रेज सर चढ़ बोल रहा है.

लेकिन इस फिल्म का जो असर कानपुर के चंदू अखाड़ा में देखने को मिल रहा है, वो वाकई चौंकाने वाला है. जी हां, इस अखाड़े के पहलवानों ने सलमान को भगवान का दर्जा देते हुए उनकी पूजा करनी शुरू कर दी है.

Advertisement

कुश्ती लड़ने वाले इन पहलवानों को 'सुल्तान' इतनी पसंद आई कि वह सलमान को भगवान की तरह पूजने लगे. इतना ही नहीं ये पहलवान हर रोज सलमान खान की तस्वीर के आगे आरती उतारते हैं, उनका आर्शीवाद लेते हैं और इसके बाद ही अखाड़े में उतरते हैं. यहां देखें वीडियो...

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्‍म 'सुल्‍तान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने अब तक 297.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और जल्द ही यह 300 करोड़ रुपये के क्‍लब में शामिल हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement