Advertisement

बेटे की डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से गायब थे सनी देओल, करण ने बताई वजह

गुरुवार को देओल फैमली की तीसरी पीढ़ी ने बॉलीवुड में आगाज किया. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज हुआ. हर प्रमोशनल इवेंट में सनी अपने बेटे संग नजर आ रहे हैं. लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सनी देओल नदारद थे. जानें क्या है इसकी वजह.

करण देओल-सनी देओल करण देओल-सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

गुरुवार को देओल फैमली की तीसरी पीढ़ी ने बॉलीवुड में आगाज किया. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज हुआ. सनी देओल इस फिल्म से बेटे करण को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. हर प्रमोशनल इवेंट में वे बेटे संग नजर आ रहे हैं. लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सनी देओल नदारद थे. जानें क्या है इसकी वजह.

Advertisement

पल पल दिल के पास के ट्रेलर लॉन्च में धर्मेंद्र अपने पोते को सपोर्ट करने पहुंचे थे. फिल्म की हीरोइन सहर बाम्बा भी वहां मौजूद थीं. लेकिन वहां मौजूद मीडिया की नजरें सनी देओल को ढूंढ़ रही थीं. पिता के इवेंट में ना होने की वजह का खुलासा करण देओल ने किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता बटाला फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने के लिए गुरदारपुर रवाना हुए हैं, इसलिए यहां नहीं आ सके

करण ने कहा- ''क्योंकि गुरदासपुर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. इसलिए मेरे पिता इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन सके. पल पल दिल के पास की पूरी टीम की तरफ से पीड़ितों के परिवार को संवेदनाएं और उनके लिए प्रार्थनाएं. वे अपना फर्ज निभाने गए हैं. उन्हें मुझ पर भरोसा है, इसलिए अब मेरी बारी है काम को आगे ले जाने की.''

Advertisement

बता दें, पंजाब के गुरदासपुर स्थित बटाला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. जिसमें करीबन 23 लोग मारे गए. कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं, इसलिए जैसे ही उन्हें खबर का पता चला वे तुरंत घटनास्थल के लिए निकल गए. उधर, करण देओल की डेब्यू फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement