Advertisement

नच बलिए में मिशन मंगल का प्रमोशन, रवीना की वजह से शो में नहीं आएंगे अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त है. पिछले दिनों मिशन मंगल की पूरी टीम डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में पहुंचे थे. अब स्टार प्लस के शो नच बलिए 9 में मिशन मंगल की टीम प्रमोशन के लिए पहुंचेगी. मगर खबर है कि अक्षय कुमार नच बलिए के सेट पर नजर नहीं आएंगे.

मिशन मंगल का पोस्टर मिशन मंगल का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त है. पिछले दिनों मिशन मंगल की पूरी टीम डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में पहुंचे थे. अब स्टार प्लस के शो नच बलिए 9 में मिशन मंगल की टीम प्रमोशन के लिए पहुंचेगी. मगर खबर है कि अक्षय कुमार नच बलिए के सेट पर नजर नहीं आएंगे.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन मंगल की टीम शो पर विजिट करेगी. इस प्रमोशनल विजिट से अक्षय कुमार गायब दिख सकते हैं. फिल्म की फीमेल स्टार कास्ट ही नच बलिए के सेट पर नजर आएंगी. अभी तक तापसी पन्नू और विद्या बालन के नच बलिए 9 के सेट पर जाने की कंफर्मेशन है. अक्षय के शो में ना आने की वजह रवीना टंडन को माना जा रहा है.

नच बलिए 9 को रवीना टंडन और अहमद खान जज करते हैं. सभी जानते हैं कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक समय अफेयर में थे. दोनों की लव स्टोरी के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में खूब छाए थे. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. रवीना और अक्षय अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. मगर दोनों इवेंट या शोज में साथ आने से बचते हैं.

मिशन मंगल की बात करें तो फिल्म में शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, विद्या बालन, तापसी पन्नू अहम रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन जगन शक्त‍ि ने किया है. ये मूवी भारत के पहले मार्स मिशन की सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट बने हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement