Advertisement

सलमान संग अपनी awkward hug वायरल फोटो पर बोलीं सना खान

अवॉर्ड इवेंट में सलमान संग क्लि‍क की गई तस्वीर को लेकर चर्चा में आई सना खान ने तोड़ी चुप्पी.

सलमान खान और सना खान सलमान खान और सना खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

हाल ही में जी एंटरटेंमेंट अवॉर्ड में सलमान खान और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान के बीच हुए awkward hug ने खूब सुर्ख‍ियां बंटोरी. सोशल मीडिया पर भी सलमान और सना की ये तस्वीर खूब वायरल हुई. अब एक्ट्रेस सना खान ने तस्वीर को लेकर हुए इस बवाल पर चुप्पी तोड़ ही दी है.

बता दें कि इस अवॉर्ड इवेंट के मौके पर जैसे ही सना खान सलमान को मिलने के लिए जब गले मिली तब सलमान ने उन्हें पीछे से पकड़ा नहीं और अपनी मुट्ठी बंद रखीं. सना ने इस मौके पर बैकलेस ड्रैस पहन रखी थी. मीडिया में कैद हुई इस पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब वायरल हुई कि सलमान एक जेंटलमैन हैं उन्होंने सना की पीठ पर हाथ नहीं रखा और कई फैन्स ने तो यह भी कह डाला की सलमान को सना के साथ गले मिलते हुए शर्म आ गई.

Advertisement
मुंबई पुलिस ने सना खान को किया गिरफ्तार

हालां‍कि हाल ही में सना खान ने इसे awkward Hug नहीं बल्कि respectfull gesture बताया है. सना ने कहा कि मैं अगर सलमान खान से जाकर गले मिली हूं तो इस बात से वह खुश नजर आ रहे हैं, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. सलमान का इस तरह गले मिलना उनकी जेंटलमैन की छवी को दर्शाता है. सना बोलीं मुझे लगता है सलमान के इस अंदाज के लिए हमें उनकी सरहाना करनी चाहिए. सना ने आगे ये भी कहा अगर सलमान खान मेरी पीठ पर हाथ लगाते तो मीडिया में इस बात को लेकर भी कोई ना कोई खबर बन जाती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement