Advertisement

फ्रेंच जर्नलिस्ट का वाहियात सवाल, महाभारत में 'मुस्लिम' आमिर क्यों?

आमिर खान के बारे में खबर है कि वे महाकाव्य महाभारत पर बन रही एक फिल्म का हिस्सा होंगे. आमिर बड़े स्केल पर फिल्म बनाना चाहते हैं. खबरों के मुताबिक, इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में मुकेश अंबानी पैसा लगाने जा रहे हैं. इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है.

आमिर खान आमिर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

आमिर खान के बारे में खबर है कि वे महाकाव्य महाभारत पर बन रही एक फिल्म का हिस्सा होंगे. आमिर बड़े स्केल पर फिल्म बनाना चाहते हैं. खबरों के मुताबिक, इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में मुकेश अंबानी पैसा लगाने जा रहे हैं. इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है.

इसी दौरान फिल्म में आमिर की भूमिका को लेकर एक फ्रेंच पत्रकार ने सवाल किया है. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के अनुसार, Francois Gautier ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पूछा है, ''क्या सबसे पुराने हिन्दू धार्मिक महाकाव्य में मुस्ल‍िम आमिर खान को रोल करना चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस जैसी होने जा रही है. सिर्फ धर्म निरपेक्षता के नाम पर? क्या मुस्ल‍िम मोहम्मद का रोल निभाने की इजाजत किसी हिन्दू को देते?''

Advertisement

आमिर की फिल्म का बजट 1000 करोड़, जानें कौन लगा रहा है पैसा?

फ्रेंच कॉलमिस्ट और राइटर का ये ट्वीट पढ़कर गीतकार जावेद अख्तर ने निराशा जाहिर की. उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा, क्या आपने इसे महान एपिक महाभारत के फ्रांस के पीटर ब्रूक्स प्रोडक्शन को नहीं देखा. मैं जानना चाहूंगा कि किस विदेशी एजेंसी ने आपको इस घ्रणित और जहीरीले विचार को हमारे देश में फैलाने के लिए पैसे दिए हैं''

जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'आपका भाव अजीब और दुर्भाग्यपूर्ण है. जाहिर होता है आप हमारी भारतीय परंपराओं और संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि रास खान बुलवे शाह वारिस शाह, बाबा फरीद नजीर अकबरबाद, निजिर बनारसी, बिस्मिल्लाह खान. आप  सांप्रदायिकता के कुएं में एक बदबूदार मेंढक हैं. 

Francois Gautier इंडिया बेस्ड फ्रेंच राइटर और कॉलमिस्ट हैं. जानकारी के अनुसार, वे फ्रेंच भाषा के न्यूजपेपर के लिए साउथ एशियन पत्रकार के तौर पर काम करते हैं. उनके इस ट्वीट ने नई बहस छेड़ दी है.

Advertisement

आमिर ने पहली बार की अमिताभ की तबीयत पर बात, बताया ये कारण

बता दें कि मुकेश अंबानी ने आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि अभी मुकेश अंबानी और आमिर खान की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. आमिर चाहते हैं कि महाभारत भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाए. वे इसका निर्माण भव्य स्केल पर चाहते हैं, हॉलीवुड सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement