Advertisement

'ऐ दिल...' को लेकर नया विवाद, मोहम्मद रफी के बेटे फिल्म के एक डायलॉग से हैं नाराज

ऐ दिल... का नाता विवादों से छूट नहीं सकता. रिलीज से पहले फवाद खान को लेकर विवाद में रहने वाली यह फिल्म रिलीज के बाद डायलॉग को लेकर मुश्किल में फंस गई है.

मोहम्मद रफी और औ दिल है मुश्किल का पोस्टर मोहम्मद रफी और औ दिल है मुश्किल का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

'ऐ दिल...' एक और विवाद में घिर गई है. मशहूर गायक मोहम्मद रफी का परिवार फिल्म के एक डायलॉग से खफा है.

दरअसल फिल्म में अनुष्का शर्मा कहती हैं, 'मोहम्मद रफी गाते नहीं रोते हैं.' अब जाहिर है ऐसे डायलॉग से किसी को भी बुरा लगेगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो रफी साहब के बेटे शाहिद ने कहा है कि 'यह डायलॉग फिल्म को ना आगे लेकर जाती है ना पीछे. तो ऐसे डायलॉग्स का क्या मतलब ? डायलॉग लिखते समय उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वो किसके लिए लिख रहे हैं. मेरे पिता के गुजरने के 36 साल बाद भी उनकी फैन-फॉलोइंग दूसरे गायकों से ज्यादा है. मेरे पिता संत थे. लोग अभी भी उन्हें पूजते हैं. इंडस्ट्री में कोई भी उनके बारे में बुरा नहीं कहता. जिसने यह डायलॉग लिखा है, वो बेवकूफ है.'

Advertisement

दिवाली के बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' की कमाई में आया उछाल

फिल्म में अयान यानी रणबीर कपूर मोहम्मद रफी की तरह गायक बनना चाहता है. जब ये बात रणबीर, अनुष्का से कहते हैं तो अनुष्का ये डायलॉग बोलती हैं.

शाहिद, फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर पर भी नाराज दिखे. उन्होंने कहा, 'फिल्म देखने के बाद मुझे शक हो रहा है कि करण के पास दिमाग है या नहीं. मैंने करण से ऐसी आशा नहीं की थी. जब उनके पिता यश जौहर ने 1980 में 'दोस्ताना ' बनाई थी तब मेरे पिता ने उसमें गाना गाया था. लगता है करण के सिर पर शोहरत ज्यादा चढ़ गई है. जब शोहरत ज्यादा चढ़ जाती है जब लोग मुंह पर तारीफ करते हैं और पीठ पीछे थू-थू करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement