Advertisement

फ्रेंडशिप डे पर धर्मेंद्र ने अमिताभ को किया याद, देखिए खास तस्वीर

अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा है.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

फ्रेंडशिप-डे के दिन ज्यादातर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करके दोस्तों व फैन्स को विश किया. कुछ स्टार्स ने ट्विटर पर स्पेशल मैसेज लिखे. 82 की उम्र में भी जोश और उत्साह के साथ जिंदगी जीने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने इंसटाग्राम अकाउंट से एक खास तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर थी फिल्म शोले से अमिताभ और धर्मेंद्र की.

Advertisement

पोस्टर लॉन्च: अब यमला पगला दीवाना फिर से की स्त्री से टक्कर

फिल्म शोले के गाने "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" का यह दृश्य लाखों दिलों को पुरानी यादों में ले गया. फैन्स ने इस तस्वीर पर भावुक होते हुए खूब कमेंट्स किए. धर्मेंद्र ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "जमाना मिसाल देगा इस फिल्मी दोस्ती की." मालूम हो कि धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं और थोड़े-थोड़े गैप पर पर्दे पर नजर आ ही जाते हैं.

धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म YPD Phir Se में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 13 जून को रिलीज किया गया था. तब से लेकर अभी तक इसे 86 लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. तकरीबन डेढ़ लाख बार इसे लाइक किया गया है. फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन कर रहे हैं नवनीत सिंह और इसका प्रोडक्शन किया है आरुषी मल्होत्रा ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement