Advertisement

फुकरे रिटर्न्स की रिकॉर्ड कमाई, Box Office पर 50 करोड़ के करीब

फुकरे रिटर्न्स ने रिलीज के महज छह दिन में ही इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Fukrey movie Fukrey movie
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

फुकरे रिटर्न्स कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है. रिलीज के महज छह दिन में ही इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई कर रही इस फिल्म ने अब तक इंडिया में 46.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फुकरे रिटर्न्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

यह कॉमेडी ड्रामा मूवी दर्शकों को फुल एंटरटेन करने में सफल रही है. फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.30 करोड़ रुपये, रविवार को 12.80 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.05 करोड़ रुपये और बुधवार 4.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

विदेशी बॉक्स ऑफि‍स पर भी फुकरे रिटर्न्स करोड़ों की कमाई कर रहा है. ट्रेड एनालिस्ट द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इन आंकड़ो के मुताबिक, कनाडा में फिल्म 218,000 डॉलर, यूएई/जीसीसी में 338,000 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस फिल्म ने 78,000 डॉलर की कमाई दर्ज करवाई है.

फुकरे रिटर्न्स को सिनेमा घर में मिल रहे दर्शकों के अच्छे फुटफॉल के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फुकरे रिटर्न्स साल की बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्‍म साबित हुई. साल की 15 बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्मों में इस फिल्म ने रितिक रोशन, रणवीर कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है. फुकरे रिटर्न्स ने फिल्म काबिल (30.65 करोड़), जग्गा जासूस (31.53 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (28.87 करोड़) और सचिन: A Billion Dreams (24.23 करोड़) फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement