Advertisement

नीना गुप्ता के साथ काम करने पर बोले गजराज राव- 'बहुत गप्प मारते हैं'

गजराज राव और नीना गुप्ता एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. वे फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में मिडिल क्लास कपल का रोल निभाते नजर आएंगे.

गजराज राव और नीना गुप्ता गजराज राव और नीना गुप्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' को पिछले साल की सबसे बेहतरीन फिल्म में शुमार किया जाता है. इस फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था और फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी.

गजराज राव और नीना गुप्ता एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. वे फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में मिडिल क्लास कपल का रोल निभाते नजर आएंगे. गजराज ने जूम टीवी के साथ खास बातचीत में नीना गुप्ता के साथ केमिस्ट्री के बारे में बात की. 48 साल के गजराज राव ने कहा, 'अभी हम लोगों को 15-20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं शूटिंग करते हुए साथ में और नीना जी एक बेहतरीन को-एक्टर है. जो उनका अनुभव है, इसके अलावा क्राफ्ट की उनकी समझ है, वो मेरे लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि हम लोग रिहर्सल करते हैं. वो भी थियेटर से हैं, मैं भी थियेटर से हूं, तो वो एक अच्छी चीज हो जाती है.'

Advertisement

उन्होंने फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के सेट पर बिताए गए समय के बारे में बात करते हुए कहा, 'बहुत यादगार क्षण गुजर रहे है, रोज हम लोग इंजॉय करते हैं, डायरेक्टर के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि हम लोग इतनी गप्प मारते हैं बीच-बीच में और हंसी के ठहाके चल रहे होते हैं. इतना अच्छा शूटिंग एनवॉयरमेंट है यहां कि हम लोग ये प्रोसेस काफी इंजॉय कर रहे हैं.'

गजराज राव ने जताई ये उम्मीद

एक्टर ने इसके अलावा नीना गुप्ता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'आज भी लोगों से हमें बेहद प्यार मिलता है. मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा हमारे डायरेक्टर्स और ऑडियन्स का, कि वे हमारी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि और भी लेखक और डायरेक्टर्स, हम दोनों को लेकर कुछ और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स प्लान करेंगे. हम एक दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं, कहीं कोई इगो नहीं होता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement