Advertisement

गणेश आचार्य के खिलाफ यौन शोषण का मामला, महिला ने कहा डांस सिखाने के बहाने किया किस

ये आरोप गणेश के खिलाफ एक असिस्टेंट डांसर के FIR दर्ज करवाने के एक हफ्ते बाद लगाए गए हैं. पहली शिकायत की तरह ही इसको भी गणेश ने सिरे से खारिज कर दिया है.

गणेश आचार्य गणेश आचार्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

गणेश आचार्य पर एक अन्य महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. एक सीनियर बैकग्राउंड डांसर ने मंगलवार को नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) से बातचीत में दावा किया है कि 90s में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

ये आरोप गणेश के खिलाफ एक असिस्टेंट डांसर के FIR दर्ज करवाने के एक हफ्ते बाद लगाए गए हैं. पहली शिकायत की तरह ही इसको भी गणेश ने सिरे से खारिज कर दिया है. मिड डे से बात करते हुए महिला ने कहा, 'ये मेरे साथ तीन दशक पहले हुआ है. मैं शादीशुदा हूं और मेरे बच्चे भी हो चुके हैं, लेकिन वो (गणेश) अभी तक नहीं बदले. जब मैंने FIR की खबर पढ़ीं तो मुझे समझ आया कि मुझे भी अब आवाज उठाने की जरूरत है.'

Advertisement

डांस क्लास के बहाने कमरे में बुलाया

महिला ने आगे बताया, '1990 में मैं अंधेरी वेस्ट के साहिबा हॉल जाया करती थी, जहां कई मास्टर डांस क्लास लेते हैं. तब गणेश आचार्य वहां कमल (नाथ) जी को असिस्ट किया करते थे. मैं 18 साल की थी और नॉन-मेंबर डांसर के रूप में वहां काम कर रही थी.

अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बात करते हुए सीनियर डांसर ने बताया, 'एक दिन गणेश आचार्य ने कहा कि जाइव (डांस फॉर्म) सीखना ऑडिशन के लिए जरूरी है और मुझे सैंटाक्रूज ईस्ट में बुलाया. क्लास रविवार के दिन सुबह 11 बजे रखी गई थीं. उनके असिस्टेंट दिलीप ने मुझे खार के सब वे से पिक किया और होटल ईस्ट एंड वेस्ट के फर्स्ट फ्लोर के एक रूप पर ड्राप का दिया. मुझे उस समय तक कुछ गड़बड़ होने का अंदाजा नहीं हुआ था.'

Advertisement

ना कहने पर भी नहीं रुके...

डांसर ने आगे कहा, 'वहां कोई दूसरा स्टूडेंट नहीं था. गणेश ने कहा कि दिलीप दूसरे स्टूडेंट्स और साउंड सिस्टम को लेने के लिए गए हैं. मुझे जाइव सिखाने के बहाने उन्होंने मेरे गले और गालों पर किस किया. जब मैंने उन्हें रोका तो उन्होंने मुझे बेड पर फेंका और कहा कि वो मुझे प्यार करना चाहते हैं और मुझसे शादी करना चाहते हैं. मैंने उन्हें बार-बार ना कहा लेकिन वो मेरे शरीर को छूते रहे. मैं बहुत डरी हुई थी.

करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos

रणवीर सिंह से छिपा कर रखा था कार्तिक-सारा ने ये सीक्रेट, अब खुला राज

बता दें कि गणेश आचार्य ने अपने आप को मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बेगुनाह बताया है. उन्होंने कहा, 'मैंने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि कुछ लोग मेरे नाम पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनके खिलाफ खड़ा हुआ था. वो इंडस्ट्री में ट्रेड यूनियन को कंट्रोल करते हैं. मेरा उनके खिलाफ खड़ा होना और डांसर्स को सपोर्ट करना उनके लिए घाटे का सौदा बन गया है. जो भी मेरे खिलाफ साजिश कर रहा है उसका जल्द पर्दाफाश होगा. वो भले ही मेरे खिलाफ कुछ भी कर लें, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement