Advertisement

गौहर खान या करिश्मा तन्ना, किसे मिलेगा कोमोलिका का रोल? दिया लुक टेस्ट

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में दिखीं हिना खान की शो में वापसी नहीं हो रही है. इसलिए मेकर्स ने दूसरी कोमोलिका की तलाश शुरू कर दी है. पहले कोमोलिका के रोल के लिए जैस्मीन भसीन का नाम सामने आ रहा था.

करिश्मा तन्ना-गौहर खान करिश्मा तन्ना-गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में दिखीं हिना खान की शो में वापसी नहीं हो रही है. इसलिए मेकर्स ने दूसरी कोमोलिका की तलाश शुरू कर दी है. पहले कोमोलिका के रोल के लिए जैस्मीन भसीन का नाम सामने आ रहा था. लेकिन एक्ट्रेस ने खबर को गलत बताया है. अब कोमोलिका के लिए करिश्मा तन्ना और गौहर खान के नाम की चर्चा है.

Advertisement

स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि करिश्मा और गौहर ने कोमोलिका के कैरेक्टर के लिए लुक टेस्ट दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही एक्ट्रेसेस ने नेगेटिव रोल के लिए ऑडिशन दिया है.

हाल ही में गौहर खान को स्टूडियो में स्पॉट किया गया है. वहीं बुल्गारिया में खतरों के खिलाड़ी 10 का शूट खत्म करने के बाद करिश्मा तन्ना ने लुक टेस्ट दिया है.

जब करिश्मा तन्ना और गौहर खान से इस बारे में संपर्क किया गया तो दोनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. एक्ट्रेस हिना खान ने बॉलीवुड कमिटमेंट्स की वजह से शो छोड़ा है. वे इन दिनों विक्रम भट्ट की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. नवंबर तक हिना के पास दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय नहीं है. इसलिए उनकी कसौटी 2 में वापसी मुश्किल लगती है.

कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा-अनुराग और मिस्टर बजाज का लव-हेट रिलेशनशिप दिखाया जा रहा है. शो टीआरपी में अच्छा कर रहा है. हालांकि शो टॉप 5 में कभी कभी शामिल रहता है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement