Advertisement

गौहर खान ने की असीम रियाज की तारीफ, माहिरा शर्मा के लिए क्यों हुईं दुखी?

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क घर में इमोशंस लेकर आया है. घरवालों के फैमिली लेटर्स आए हैं जिन्हें नष्ट करना होगा. इस टास्क में सबसे पहला लेटर आरती सिंह के लिए आया.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क घर में इमोशंस लेकर आया है. घरवालों के फैमिली लेटर्स आए हैं जिन्हें नष्ट करना होगा. इस टास्क में सबसे पहला लेटर आरती सिंह के लिए आया. जिसे असीम रियाज ने नष्ट नहीं किया और आरती को दे दिया.

गौहर खान ने की असीम की तारीफ

असीम की ये ह्यूमेनिटी एक्स बिग बॉस विनर गौहर खान को काफी पसंद आई है. गौहर खान ने ट्विटर पर असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए लिखा- बिग बॉस ने सारा खुलासा खुद ही कर दिया. आरती ने असीम के पीठ पीछे कहा था कि वो बहुत स्वार्थी है. लेकिन कुछ घंटों बाद असीम ने आरती के लिए अपनी कैप्टेनशिप को त्याग दिया. असीम सबसे ज्यादा रियल हैं.

Advertisement

वहीं अपकमिंग एपिसोड में माहिरा और असीम का फैमिली लेटर आएगा. प्रोमो के मुताबिक, माहिरा के हाथों में असीम का लेटर आता है. माहिरा असीम के इमोशंस की परवाह करते हुए उन्हें लेटर दे देंगी. लेकिन जब बारी आएगी असीम की, तो वे ऐसा नहीं करेंगे. असीम कैप्टेनशिप के लिए माहिरा का लेटर नष्ट कर देंगे. जिसके बाद माहिरा रोती हैं.

माहिरा के लिए दुखी हुईं गौहर खान

गौहर खान ने माहिरा शर्मा के लिए भी ट्वीट किया है. गौहर ने लिखा- ''Awwwww माहिरा के लिए दुखी हूं. उसे उसका लेटर नहीं मिला. लेकिन बिग बॉस में दिल टूटने के बाद ही कोई इंसान स्ट्रॉन्ग बनता है.'' बता दें, गौहर खान बिग बॉस को करीब से फॉलो करती हैं. वे अक्सर कंटेस्टेंट्स और गेम को लेकर अपने विचार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement