Advertisement

नेहा के छोटे कद का उड़ाया मजाक, माफी मांगते हुए बोले कॉमेडियन, औकात नहीं कुछ कहूं

एक शो में हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर एक कॉमेडी सीन क्रिएट किया गया. नेहा कक्कड़ को वो कॉमेडी सीन बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो बहुत नाराज हो गई थीं. 

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

एक शो में हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पर एक कॉमेडी सीन क्रिएट किया गया. नेहा कक्कड़ को वो कॉमेडी सीन बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो बहुत नाराज हो गई थीं. उन्होंने और उनके भाई टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर खरी-खरी सुनाई. अब उस कॉमेडी के लिए गौरव गेरा ने माफी मांगी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गौरव ने कहा- 'मैं उन्हें हर्ट करना नहीं चाहता था. मैं खुद उनका बहुत बड़ा फैन हूं. वो जिस तरह से गाती हैं मुझे बहुत पसंद है. उनके सॉन्ग पार्टियों की जान होते हैं. यहां तक की हम दोनों पर्सनली एक-दूसरे को नहीं जानते लेकिन जब भी मिलते हैं तो अच्छे से पेश आते हैं. उनका टैलेंट वाकई शानदार है. मैं कोई नहीं होता इसे प्रूव करने वाला. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिससे ये प्रूव होता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं.'

Advertisement

गौरव ने आगे कहा- 'मैं और कीकू शारदा उनके फैन हैं और हमें उन पर गर्व है. नेहा ने हमें डायरेक्टली ब्लेम नहीं किया है. उन्होंने चैनल के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की है. चैनल ने उनका वीडियो हटा दिया है. हमारा इरादा उन्हें दुखी करने का नहीं था. मुझे हाइट वाले पार्ट के बारे में पता ही नहीं था. यहां तक की मेरी खुद बहुद ज्यादा हाइट नहीं है. कीकू भी छोटी हाइट के हैं. हम एक-दूसरे का भी शो में खूब मजाक बनाते हैं. उन्हें कुछ कहने की मेरी कोई औकात नहीं है. मुझे अंदाजा नहीं था कि वो इतना नाराज हो जाएंगी.'

क्या है पूरा मामला?

सोनी मैक्स पर प्रसारित डॉ. प्राण लेले शो में नेहा कक्कड़ के छोटे कद का मजाक बनाया गया था. शो में कीकू ना सिर्फ उनके चेहरा या कद का बल्क‍ि उनके टैलेंट का भी मजाक उड़ाते नजर आए. इस सब से नेहा बहुत नाराज हो गई थीं. उन्होंने शो के वीडियो पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे इस तरह की नेगेटि‍व वातावरण में नहीं रह सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement