Advertisement

बच्चों संग गौरी खान का संडे, तस्वीर देखकर शाहरुख खान बोले- मां तुझे सलाम

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रव‍िवार को सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गौरी खान बेटे अबराम खान और करण जौहर के बच्चे रूही और यश के साथ नजर आईं.

अबराम, यश, रूही संग गौरी खान अबराम, यश, रूही संग गौरी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रव‍िवार को सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गौरी खान बेटे अबराम खान और करण जौहर के बच्चे रूही और यश के साथ नजर आईं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. ऐसे में जब इस तस्वीर पर किंग खान की नजर पड़ी तो उन्होंने खास कमेंट करते हुए ल‍िखा, मां तुझे सलाम.

Advertisement

दरअसल, गौरी खान ने सोशल मीड‍िया पर बच्चों संग संडे का हॉलीडे ब‍िताते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया प र शेयर की. इस तस्वीर में गौरी खान की गोद में बैठे हुए अबराम खान और पास में बैठे हुए करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही नजर आए. इस तस्वीर को गौरी खान ने कैप्शन द‍िया, "तीन मसखरों के साथ वक्त बिताते हुए."

इस तस्वीर पर किंग खान ने ल‍िखा- मां तुझे सलाम.  गौरी खान की इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा ने कमेंट करते हुए ल‍िखा, टू क्यूट. एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने स्माइली बनाकर फोटो पर कमेंट किया.

शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ही सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. गौरी खान एक मशहूर इंटीरियर ड‍िजाइनर हैं. उनके सोशल मीड‍िया अकाउंट पर शानदार वर्क की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. गौरी खान और शाहरुख खान की मुंबई में वोट‍िंग के दौरान तस्वीरें बीते द‍िनों वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में गौरी और शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम खान नजर आए थे. बेटे को पोल‍िंग बूथ पर ले जाने के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा भी शाहरुख ने किया था. उन्होंने कहा, बेटे को वोट‍िंग और बोट‍िंग में कंफ्यूजन था. इसी का अनुभव कराने साथ लेकर आया हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement