Advertisement

Bigg Boss: गौरी की नजर में हितेन के बाद ये कंटेस्टेंट बन सकता है विनर!

बिग बॉस11 का विनर कौन होगा? इस सवाल के जवाब में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के विनर के रूप में हितेन तेजवानी का नाम सामने आया. उनकी पत्नी ने उन्हें शो का असली विनर बताया. लेकिन एक नाम और साथ में जोड़ा.

बिग बॉस11 बिग बॉस11
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

बिग बॉस11 का विनर कौन होगा? इस सवाल के जवाब में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के विनर के रूप में हितेन तेजवानी का नाम सामने आया. उनकी पत्नी ने उन्हें शो का असली विनर बताया. लेकिन एक नाम और साथ में जोड़ा.

हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी फैमिली टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में आई थीं. इस दौरान उन्होंने हितेन के साथ कुछ अंतरंग पल बिताए. spotboye.com को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस का विनर कौन होगा, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि हितेन ही विनर बनेगा. हितेन के अलावा और कौन कंटेस्टेंट बिग बॉस के खिताब का हकदार है, इस सवाल के जवाब में गौरी ने कहा, शिल्पा शिंदे शो जीत सकती हैं.'

Advertisement

Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने

बता दें कि बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.

टीम विकास से शि‍ल्पा शि‍ंदे और हितेन तेजवानी को नॉमिनेट किया गया है. खबरों के मुताबिक इस बार का सीजन शि‍ल्पा के नाम है. शो में शि‍ल्पा को सलमान का काफी सपोर्ट मिल रहा है तो घर के बाहर फैंस का अब देखना ये है कि वो नॉमिनेशन में कैसे बचती हैं?

Advertisement

BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?

वहीं टीम विकास से दूसरा नाम हितेन तेजवानी का है. हितेन को भी गेम का काफी स्ट्राॅन्ग प्लेयर माना जा रहा है. दूसरी तरफ टीम हिना से प्रियांक शर्मा का नाम पहला है. नॉमिनेशन में प्रियांक कैसे बचेंगे ये तो वीकेंड में ही पता चल पाएगा. टीम हिना से ही लव त्यागी का नाम दूसरा रहा. गुजरे हफ्ते में लव को घरवालों की नॉमिनेशन च्वाइस में टॉप पर रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement