Advertisement

Bigg Boss 13: कश्मीरा ने शहनाज को कहा था फेक, गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर दिया जवाब

एक्स Bigg Boss विनर गौतम गुलाटी कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ कर चुके हैं. गौतम शहनाज को परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं और उनका सपोर्ट करते हैं.

Bigg Boss 13 गौतम गुलाटी, शहनाज गिल Bigg Boss 13 गौतम गुलाटी, शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी शहनाज गिल को सपोर्ट कर रहे हैं. शहनाज भी खुद को गौतम की बड़ी फैन बताती हैं. इसका नजारा दर्शकों को तब दिखा जब बिग बॉस में आए गौतम को देख शहनाज क्रेजी हो गई थीं. बीते एपिसोड में कश्मीरा शाह ने शहनाज गिल को फेक बताया. जिसके बाद गौतम ने ट्वीट कर शहनाज को रियल बताया है.

Advertisement

शहनाज के सपोर्ट में क्या बोले गौतम गुलाटी?

गौतम गुलाटी ने ट्वीट में लिखा- अंत में शहनाज गिल को मिली वोटिंग बताएगी कि लोगों ने उसे कितना प्यार दिया है. ये मायने नहीं रखता कि शहनाज के बारे में लोग क्या कहे. हम जानते हैं कि शहनाज रियल है. ये लड़की 100% एंटरटेनर है. बता दें, गौतम कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ कर चुके हैं. गौतम शहनाज को परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं.

देवोलीना ने दी सिद्धार्थ संग पैचअप की सलाह, रश्मि बोलीं- शक्ल ना देखूं

क्या कहा था कश्मीरा शाह ने?

दरअसल, गार्डन एरिया में शहनाज कश्मीरा और बाकी घरवाले बैठे थे. तब सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ा रहे थे. इस दौरान शहनाज कश्मीरा से कहती हैं कि वे कृष्णा के बारे में कुछ बताएं. तुरंत कश्मीरा कहती हैं कि कृष्णा नहीं कृष्णा जी कहो, वो तुमसे बड़े हैं. लेकिन शहनाज ऐसा करने से मना कर देती हैं. शहनाज ने कहा- अगर मैं कृष्णा जी कहूंगी तो फेक लगेगा.

Advertisement

Bigg Boss 13: शहनाज के भाई ने खेला गेम, सिद्धार्थ को माहिरा-पारस के खिलाफ भड़काया

तब कश्मीरा ने कहा कि तुम कई बार फेक करती हो. मगर शहनाज इस बात को नहीं मानती कि वे फेक हैं. कश्मीरा के कृष्णा जी वाले कमेंट पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है. काम्या ने ट्वीट में कश्मीरा को हिंदुस्तानी बीवी कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- कृष्णा जी कहो... ये बोली हिंदुस्तानी बीवी... मजा आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement