Advertisement

DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे गाने का कीर्तन वर्जन नहीं देखा तो क्या देखा

'DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' गाना अब डिस्को थैक और पार्टियों में ही नहीं बल्कि कीर्तन का भी हिस्सा बन गया है.

पूजा बजाज
  • ,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

'DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' गाना आपने अब तक सिर्फ आपने डिस्को, पार्टियों और शादियों में या अपने म्यूजिक प्लेयर पर ही सुना होगा. लेकिन अब इस गाने की पॉपुलेरिटी इतनी बढ़ गई है कि इसे कीर्तन का भी हिस्सा बनाया जा रहा है.

कुछ दिन पहले ही सिंगर बादशाह के इस गाने का माता की भक्ती वाला वर्जन भी यू ट्यूब पर खूब वायरल हुआ था और अब इस गाने को कीर्तन में भी शामिल किया जा रहा है. हाल ही में जारी एक वीडियो में कुछ महिलाओं को कीर्तन करते हुए इस गाने को गाते हुए दिखाया गया है. कीर्तन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब इंडस्ट्री के गानों को धार्मिक गानों के रूप में या उनकी तर्ज पर गाया जा रहा है. लेकिन 'डीजे वाले बाबू' जैसे पार्टी सॉन्ग को कीर्तन के तौर पर गाना वाकई होश उड़ा देने वाली बात है.

देखें 'DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' का कीर्तन वर्जन:

देखें 'डीजे वाले बाबू' गाने के और फनी वर्जन:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement