Advertisement

फिर गोलमाल की तैयारी में रोहित शेट्टी, ये 4 फिल्में भी मचा सकती हैं चौथी बार धूम

बॉलीवुड में गोलमाल के अलावा भी कई ऐसी फिल्में हैं, जिनके चौथे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है

गोलमाल अगेन की टीम गोलमाल अगेन की टीम
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

साल 2006 में आई फिल्म गोलमाल के अब तक चार पार्ट रिलीज हो चुके हैं. चारों को ही न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बने. हाल में रिलीज हुई गोलमाल के चौथे पार्ट की फिल्म गोलमाल अगेन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.

Advertisement

यही नहीं अभी से इसके पांचवे पार्ट की भी तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर फिल्म की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

अब ऐसे में बॉलीवुड प्रेमियों की बेताबी उन फिल्मों को लेकर भी बढ़ गई है, जिनके दो या तीन पार्ट आ चुके हैं, मगर इनकी कहानियों में अब भी आगे बढ़ने का काफी स्कोप है. अगर ऐसा होता है, तो तय है कि दर्शकों की बेचैनी को तो आराम मिलेगा ही, बॉक्स ऑफिस का चेहरा भी खिल उठेगा.

Box office: चार दिन में गोलमाल अगेन की कमाई 100 करोड़ के पार

धूम

धूम, धूम-2, धूम-3....बाइक्स, स्पीड, एक्शन, रोमांस, ड्रामा...क्या नहीं है इस फ्रेंचाइजी में. इस फिल्म ने जॉन अब्राहम को उनके करियर की गाड़ी पर लगा ब्रेक हटाने में मदद की, फिर रितिक रोशन जैसे हैंडसम चोर के साथ इसका दूसरा पार्ट आया, जिसने सच में धूम मचाई. तीसरे पार्ट में आमिर खान के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आखिर कौन होगा, जो यशराज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट का चौथा पार्ट नहीं देखना चाहेगा.

Advertisement

धूम 3 फिल्म ने तीन दिनों में कमाए कुल 107.61 करोड़ रुपये

कोई मिल गया

राकेश रोशन की कोई मिल गया, अपनी तरह की अनोखी साइंस फिक्शन फिल्म थी. साल 2003 में आई रितिक रोशन के मुख्य किरदार वाली इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके बाद आई कृष, जिसे वर्ल्डवाइड काफी सफलता मिली थी. इसके बाद आई कृष-3 , जो यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हुई. अब कहिए इसके चौथे पार्ट में क्या आपकी दिलचस्पी नहीं है. आखिर एलियंस की दुनिया का अपडेट भी तो मिलना चाहिए..

हाउसफुल

साल 2010 में आई इस कॉमेडी फिल्म सीरीज को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला है. इसके दो पार्ट्स को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था, वहीं तीसरा पार्ट साजिद-फरहाद के निर्देशन में बना था. इसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभाई है. बताया तो जाता है कि फिल्म का चौथा पार्ट पर प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है, अगर ऐसा है, तो दर्शकों को जल्द ही हंसने का एक और मौका मिलने में देर नहीं लगेगी.

फि‍ल्म 'हाउसफुल 3' ने पहले दिन कमाए 15.21 करोड़ रु.

क्या कूल हैं हम

साल 2005 में आई एकता कपूर की इस एडल्ट कॉमेडी के भी तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. दो में रितेश देशमुख और तुषार कपूर दिखे थे, जबकि तीसरे पार्ट में आफताब शिवदसानी थे. दूसरा पार्ट क्या सुपर कूल हैं हम साल 2012 में आया था और तीसरा पार्ट क्या कूल हैं हम 3 साल 2016 में रिलीज हुआ था.

Advertisement

तुन वेड्स मनु का तीसरा पार्ट आए, तो हो राजा चौधरी की शादी

आनंद एल राय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. साल 2011 में आई इस फिल्म ने कंगना रनोट के करियर को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट तनु वेड्स मनु रिटनर्स आया, और ये भी रिलीज के कुछ ही दिनों में सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गया था. इसके तीसरे पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आखिर राजा चौधरी की शादी देखने के लिए भी दर्शक बेताब हैं. फिल्म के दोनों ही पार्ट्स में माधवन की शादी हुई और हर बार जिमी शेरगिल कुंवारे ही रह गए.

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सक्सेस पार्टी

दबंग खान को तीसरी बार कौन नहीं देखना चाहेगा

सलमान खान की दबंग साल 2010 में रिलीज के साथ ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई थी. पुलिस ऑफिसर के किरदार में जहां सलमान खान ने फैंस का दिल जीता, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस डेब्यू फिल्म से ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद फिल्म का सीक्वल भी आया, जिसने अच्छी कमाई की थी. अब भी दर्शकों को इसके तीसरे ... चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. आखिर दबंग खान से दिल कहां भरता है.

Advertisement

इस लंच बॉक्स को दोबारा जरूर चखना चाहेंगे दर्शक

इतना खूबसूरत रोमांस शायद ही बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आया हो, जितना लंचबॉक्स-2 में दिखाया गया था. लेकिन फिल्म का अंत एक ऐसे मोड़ पर हुआ, जहां कई सवाल थे. जिन्होंने लंच बॉक्स देखी है, वो सभी दर्शक ये तो जरूर जानना चाहेंगे कि इरफान खान निमृत कौर से मिल पाएंगे या नहीं...इस सवाल का जवाब देने के लिए फिल्म का दूसरा औऱ तीसरा पार्ट जरूर आना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement