Advertisement

गूगल मना रहा नूतन का 81वां जन्मदिन

4 जून को हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा नूतन का जन्मदिन है. गूगल ने अपना डूडल उनके चित्रों से सजाकर उन्हें याद किया है. नूतन ने 4 दशकों तक फिल्मी दुनिया पर राज किया.

नूतन का 81 वां जन्मदिन नूतन का 81 वां जन्मदिन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

गूगल इंडिया ने बॉलीवुड के बीते जमाने की बेहतरीन अदाकारा नूतन के 81वें जन्मदिन पर उनका बेहद रचनात्मक डूडल बनाया है. डूडल में नूतन के चेहरे के अलग-अलग भाव दिखाए गए हैं. डूडल के जरिए नूतन के चेहरे के चार भावों को दर्शाया गया है.

नूतन का जन्म 4 जून, 1936 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 70 फिल्मों में काम किया था. पुरुष प्रधान फिल्मों के दौर में नूतन ने अपने अभिनय क्षमता से महिला किरदारों को अलग जगह दिलाई. उनकी महिला प्रधान फिल्मों में 'बंदिनी', 'सुजाता', 'सीमा' जैसी फिल्मों का नाम आता है.

Advertisement

उन्होंने राज कपूर, दिलीप कुमार, सुनील दत्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ कई फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी. वह सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए 6 बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं. उन्हें 1974 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.

नूतन की कॉपी हैं उनकी पोती, देखें PHOTOS

उनकी शादी रजनीश बहल से हुई और अभिनेता मोहनीश बहल उनके बेटे हैं. नूतन का 21 फरवरी 1991 को निधन हो गया, लेकिन उन्हें उनके अभिनय के बूते आज भी याद किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement