Advertisement

गूगल ने बनाया अमरीश पुरी का डूडल, फिल्म DDLJ के लुक में दिखे एक्टर

सर्च इंजन गूगल ने आज बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.

गूगल ने बनाया अभ‍िनेता अमरीश पुरी का डूडल गूगल ने बनाया अभ‍िनेता अमरीश पुरी का डूडल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

सर्च इंजन गूगल ने आज बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. अध‍िकतर लोग अमरीश पुरी को उनके किरदार मोगैंबो के लिए जानते हैं लेकिन गूगल ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) में उनके लुक पर स्केच बनाया है. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में अमरीश पुरी ने काजोल (सिमरन) के पिता चौधरी बलदेव सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म का डायलॉग 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' काफी मशहूर है.

Advertisement
22 जून 1932 को पंजाब के नवनशहर में जन्में अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा जगत के ऐसे अभिनेता थे जो अपने नेगेटिव रोल्स के लिए मशहूर थे. एक्ट‍िंग से पहले उन्होंने एंप्लोइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में 21 साल तक काम किया था. इसी दौरान उन्हें अपनी कलीग उर्मिला देवीकर से प्यार हो गया. बाद में दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्चे राजीव पुरी और नम्रता पुरी हैं.

1980-90 के दशक में शायद ही कोई फिल्म होगी जिसमें अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार नहीं निभाया होगा. 1987 में शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैंबो के किरदार में अमरीश पुरी ने खूब शोहरत बटोरी. लगातार कई फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करने के कारण असल जिंदगी में भी लोगों को उनका खौफ रहता था. एक बार उनके बेटे राजीव पुरी ने बताया कि उनके (राजीव के) दोस्त उनके घर आने से डरते थे. उन्हें लगता था कि अमरीश पुरी बहुत सख्त होंगे. लेकिन कुछ दिनों के बाद राजीव के दोस्तों ने अमरीश की सच्चाई जानी और सहज रूप से उनके घर आने लगे.

Advertisement

बॉलीवुड में आने से पहले अमरीश के दो भाई चमन पुरी और मदन पुरी बॉलीवुड में पांव जमा चुके थे. उनके नक्शे कदम पर चलते हुए अमरीश ने भी फिल्मों का रुख किया, लेकिन स्क्रीन टेस्ट में फेल होने के कारण उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि इस दौरान भी वे थिएटर से जुड़े रहे.

अमरीश पुरी ने लंबे समय तक ESIC में सेवा देने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उस वक्त उनकी उम्र लगभग 40 के पास थी. प्रेम पुजारी फिल्म से उन्हें पहला ब्रेक मिला था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. नेगेटिव रोल्स के अलावा उनके सकारात्मक किरदार भी पर्दे पर खूब पसंद किए गए हैं. विरासत, इतिहास, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), घातक आदि कई फिल्मों में उनके पॉजीटिव रोल्स ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ फिल्म इंडियाना जोन्स: द टेंपल ऑफ डूम में भी काम किया है.

अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को 72 साल की उम्र में हो गया था. वे माइलोडीस्प्लास्ट‍िक सिंड्रोम नाम के एक ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement