Advertisement

अब एक बच्चे की मां हैं गुल पनाग, 6 महीने बाद लोगों को हुई जानकारी

एक्ट्रेस गुल पनाग और उनके पायलट पति ऋषि तकरीबन 6 महीने पहले माता-पिता बन चुके हैं. यह बात गुल ने मीडिया से अब तक छिपा कर रखी थी.

गुल पनाग गुल पनाग
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

एक्ट्रेस गुल पनाग तकरीबन 6 महीने पहले मां बन चुकी हैं. हालांकि उन्होंने इस बात को मीडिया से छुपा कर रखा. मुंबई मिरर के साथ खास बातचीत में गुल ने कहा, "ऋषि (गुल के पति) और मैं हमेशा निजता का सम्मान करते रहे हैं. माता-पिता बनना एक खास अहसास है और हमने तय किया कि हम इसे बिना पब्लिक अटेंशन के महसूस करेंगे. परिवार और करीबी दोस्तों को निहाल (बच्चे) के बारे में पता था. लेकिन हमने सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीरें नहीं शेयर कीं.

Advertisement

मिसाल: फॉर्मूला रेस कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं गुल पनाग

गुल ने बताया, "निहाल का मतलब है खुशी और कामयाबी और विजय जो हमारे जीवन में ईश्वर के आशीर्वाद की तरह आया." गुल ने बताया कि वह करीब 6 महीने का है और यह एक उतार चढ़ाव भरा सफर रहा है. बार बार नींद टूटना और उसे वक्त से दूध पिलाते रहना कभी-कभी दिक्कत देता था लेकिन मैं उसकी किलकारियों से प्यार करती हूं. गुल ने कहा कि माता-पिता बनने के लिए कोई तैयारी नहीं की जा सकती.

रिकॉर्ड तोड़ इन्होंने किया साबित, अच्छे फ्यूचर के लिए जरूरी है PASSION

गुल के मां बनने की किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर बात करती रहीं. अपनी फिटनेस के बारे में गुल ने बताया, "निहाल का जन्म वक्त से पहले हो गया था इसलिए मेरा वजन बहुत ज्यादा नहीं बढ़ा था. प्रेग्नेंसी के दौरान मैं हेल्दी खाना खाती थी और खूब एक्टिव रहती थी. इसीलिए वापस वर्कआउट पर लौटना मेरे लिए उतना मुश्किल नहीं रहा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement