जर्मनी से आया गली बॉय का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है रणवीर-आलिया की फिल्म
Ranveer Alia starrer Gully boy reviews are out रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का जर्मनी के प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है.
साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार गली बॉय के फर्स्ट रिव्यूज़ सामने आ गए हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का जर्मनी के प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. इस फिल्म का पहला शो 9 फरवरी को था और इस फेस्टिवल को अटेंड करने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं जाहिर की है. गली बॉय भारत में वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर और आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. कुछ लोगों का मानना है कि रणवीर ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. इससे पहले रणवीर फिल्म 'पद्मावत' में भी अपने रोल के लिए जबरदस्त तारीफ बटोरने में कामयाब रहे थे.
कुछ लोगों ने जोया अख्तर के रियलिस्टक डायरेक्शन की भी काफी तारीफ की है और उन्हें इस दौर के सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक बताया है. कई लोगों ने फिल्म में रणवीर के रैप बैटल को भी सराहा है. ज्यादातर दर्शक इस फिल्म को चार स्टार दे रहे हैं और माना जा रहा है कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी के सहारे भारत में भी जबरदस्त कामयाबी हासिल कर सकती है. अपनी फिल्म गली बॉय को प्रमोट करने के लिए रणवीर, आलिया, जोया अख्तर और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी बर्लिन पहुंचे हैं. रणवीर ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रैप भी परफॉर्म भी किया. फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा कल्कि और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब फैंस को इस फिल्म के भारत में रिलीज़ होने का इंतज़ार है.