Advertisement

रणवीर- आलिया की फैन बनीं श्वेता बच्चन, म्यूजिक लॉन्च में यूं किया एन्जॉय

Shweta bachchan nanda spotted in the music event of gully boy एक चेहरा जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो था श्वेता बच्चन नंदा का. श्वेता भी रणवीर-आलिया की परफॉर्मेंस देखने से खुद को रोक नहीं पाईं और ये शो देखने जा पहुंचीं.

श्वेता बच्चन श्वेता बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. हाल ही में फिल्म का म्यूजिक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. यहां उनके फैंस की दीवानगी देखने को मिली. इसके अलावा एक चेहरा जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो था श्वेता बच्चन नंदा का. श्वेता भी रणवीर-आलिया की परफॉर्मेंस देखने से खुद को रोक नहीं पाईं और ये शो देखने जा पहुंचीं.

Advertisement

भीड़ में रणवीर और आलिया के तमाम फैन्स की तरह श्वेता भी मौजूद थीं और हिपहॉप म्यूज़िक पर काफी इंजॉय करती हुई नज़र आईं. उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वो भीड़ में हाथ हिलाते हुए काफी एक्साइटेमेंट में नजर आईं. म्यूजिक लॉन्च के मौके पर रणवीर- आलिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. ये इवेंट मुंबई के बायकुला में हुआ. रणवीर जहां सिल्वर जैकेट में दिखे, वहीं आलिया ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखीं.  

बता दें कि रणवीर- आलिया फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं आलिया भट्ट उनके लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त चर्चा में रहा और फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं .

Advertisement

रणवीर- आलिया के फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. रणवीर-आलिया पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.  गली बॉय की कहानी रैपर डिवाइन और नैजी से प्रेरित है. वहीं रणवीर सिंह ने फिल्म में खुद रैप भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement