Advertisement

5 फिल्में कर चुके हैं राम रहीम, जानें 100 करोड़ के कलेक्शन का राज

राम रहीम की फिल्मों को क्र‍िटिक्स ने नकार दिया, लेकिन रॉकस्टार बाबा की ओर से इनके करोड़ों रुपये का कलेक्शन करने का दावा किया गया. राम रहीम ने इसके लिए एक खास तरीका अपनाया था.

MSG: The Messenger MSG: The Messenger
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

गुरमीत राम रहीम सिंह ने 2015 में फिल्मों में एंट्री की थी. वे अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते नजर आए. दो साल में राम रहीम ने पांच फिल्में बनाई हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई, लेकिन राम रहीम की ओर से इनके जोरदार कलेक्शन करने का दावा किया गया. जानते हैं क्या किया राम रहीम ने अपनी फिल्मों को फायदे में बताने के लिए?

Advertisement

एमएसजी: द मैसेंजर ऑफ गॉड

फरवरी, 2015 में राम रहीम ने अपनी पहली फिल्म 'एमएसजी द मैसेंजर ऑफ गॉड' रिलीज की. इसके बारे में राम रहीम की ओर से दावा किया गया कि फिल्म ने सौ करोड़ रुपए से ऊपर का कारोबार किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सिर्फ 16.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया.

इसका बजट 30 करोड़ रुपए था. इस तरह राम रहीम को 13.35 करोड़ रुपए करोड़ का नुकसान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जब राम रहीम ने देखा कि उनकी फिल्म चल नहीं रही है तो उन्होंने थिएटर के एकसाथ पूरे टिकट्स खरीद लिए हैं. ये फिल्म राम रहीम ने 665 स्क्रीन्स पर रिलीज की थी.

ड्रोन-हेलिकॉप्टर-जैमर्स: एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसी बनी राम रहीम की पेशी

एमएसजी-2: द मैसेंजर

पहली फिल्म के सात महीने बाद राम रहीम ने दूसरी फिल्म 'एमएसजी-2 द मैसेंजर' रिलीज की. राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की ओर से दावा किया गया कि फिल्म ने तीसरे सप्ताह तक 275 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसके बाद ट्विटर पर लिखा गया कि फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'एमएसजी-2: द मैसेंजर' ने सिर्फ 17 करोड़ रुपए का कारोबार किया. ये फिल्म 23 करोड़ रुपए में बनी थी.

Advertisement

 रियलिटी शो बना रहे हैं MSG राम रहीम, जानें क्या है कॉन्सेप्ट

एमएसजी: द वॉरियर लॉयन हार्ट

2016 में राम रहीम ने अगली फिल्म 'एमएसजी द वॉरियर लॉयन हार्ट' रिलीज की. इस फिल्म को राम रहीम की वेबसाइट पर सोशल मैसेज और महिलाओं के सम्मान की बात करने वाला बताया गया. राम रहीम की ओर से कहा गया कि फिल्म पंजाब में हाउसफुल है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिल्म ने पहले सप्ताह में सिर्फ 5.75 करोड़ रुपए कमाए हैं.

अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'द वॉरियर लॉयन हार्ट' ने सिर्फ 17.60 करोड़ की कुल कमाई की है. फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपए का था.

हिंद का नापाक को जवाब: एमएसजी लॉयन हार्ट-2

इस साल फरवरी में आई इस फिल्म को राम रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाया था. इसे 'द वॉरियर लॉयन हार्ट' का दूसरा पार्ट बताया गया. इस फिल्म में भी उड़ती कारें और बम के रूप में काम करने वाली घड़ी को दिखाया गया. इसमें राम रहीम भारतीय जासूस 'शेर ए हिंद' के रोल में दिखे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि निर्माताओं ने दावा किया कि फिल्म ने सात दिन में सौ करोड़ रुपए कमाए हैं.

Advertisement

जट्टू इंजीनियर

मई में राम रहीम ने 'जत्तू इंजीनियर' नाम से फिल्म रिलीज की. इसकी टैग लाइन उन्होंने दी 'शक्त‍ि का भंडार ट्रिपल एस'. इसमें राम रहीम ने शक्ति सिंह सोसादिया का कॉमिक कैरेक्टर निभाया था. इसमें वे टीचर के तौर पर नशे के आदी ग्रामीणों में सुधार लाने का काम करते हैं. राम रहीम की ओर से दावा किया गया कि फिल्म ने चार सप्ताह में 395 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 9 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 9.83 करोड़ रुपए का करोबार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement