Advertisement

राम रहीम Bigg boss को कह चुके थे हां, लेकिन फिर रखी उन्होंने ये शर्त

बिग बॉस के घर होने वाली थी गुरमीत राम रहीम की एंट्री लेकिन बिग बॉस ने नहीं मानी उनकी ये शर्त.

गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

क्या आप जानते हैं रेप केस में 20 साल कैद की सजा काट रहे सेल्फ गोडमैन गुरमीत राम रहीम बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले थे. जी हां आपने सही पढ़ा, राम रहीम को बिग बॉस 9 के लिए अप्रोच किया गया था.

खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बताने वाली ये मॉडल आ सकती है बिग बॉस में

गॉडमैन से एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बने गुरमीत राम रहीम को बिग बॉस पर देखने का चांस उनके उनके भक्तों और बिग बॉस फैन्स ने मिस कर दिया. दरअसल इस बात का खुलासा खुद राम रहीम ने अपनी फिल्म MSG 2 के प्रमोशन के दौरान किया था. राम रहीम ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 9 में कंटेस्टेंट के तौर पर शो का हिस्सा बनने का ऑफर मिला था. और वह खुद भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते थे अगर बिग बॉस उनकी एक शर्त मान लेते. राम रहीम ने बिग बॉस का हिस्सा बनने की ये शर्त रखी कि उन्हें रोज दो से तीन घंटो के लिए अपने भक्तों से मिलने की अनुमति दी जाए. लेकिन ये शर्त बिग बॉस के नियमों के खि‍लाफ थी.

Advertisement

 राम रहीम के आश्रम में पढ़ाता था ये Bigg Boss कंटेस्टेंट, दी थी ऐसी चेतावनी

बिग बॉस के नियमों के मुताबिक बिना एवि‍क्शन के कोई भी कंटेस्टेंट घर के बाहर नहीं जा सकता. बशर्ते कोई मेडिकल या कोई और बड़ी इमरजेंसी ना हो. इससे पहले बिग बॉस से अगर कोई कंटेस्टेंट बिना एविक्शन अगर बाहर हुआ है तो उसकी वजह या तो मेडिकल जांच है या फिर कोर्ट में सुनवाई.

बता दें कि 28 अगस्त को रेप केस में CBI कोर्ट द्वारा राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement