Advertisement

गुरु रंधावा के High rated गबरू में वरुण-श्रद्धा

पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सुपरहिट गाने हाई रेटि‍ड गबरू के गाने पर अब वरुण धवन और ऋद्धा कपूर थि‍रकते नजर आएंगे. गाने का टीजर वीडियो जारी.

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और गुरु रंधावा वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और गुरु रंधावा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

रेमो डिसूजा की डांस बेस्ड फिल्म ABCD 2 में थि‍रकने के बाद वरुण धवन और ऋद्धा कपूर की फिर वापसी हो रही है. बॉलीवुड के इस यंग टैलेंट की फिर वापसी हो रही है. वरुण और श्रद्धा पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सुपरहिट गाने हाई रेटि‍ड गबरू पर थि‍रकते नजर आएंगे.

चाचा बने वरुण धवन, भाभी जानवी ने दिया बेटी को जन्म!

Advertisement

वरुण धवन ने इस गाने का टीजर शेयर किया है और ये जानकारी दी है कि ये गाना कल यानि 28 जून को रिलीज होने जा रहा है. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर का ये गाना रेमो डि‍सूजा की आने वाली फिल्म नवाबजादे के लिए फिल्माया गया है. ये गाना फिल्म में वरुण और श्रद्धा का स्पेशल अपीयरेंस सॉन्ग है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा है, 'बैक विद गैंग'.

IIFA: बैंकॉक में रेखा के मुजरे ने जीता दिल, पैरों में गिरे वरुण-रणबीर

इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही रेमो की फिल्म नवाबजादे भी एक डांस फिल्म में. इस फिल्म रेमो ने Dance India Dance के कंटेंस्टेंट पुनीत पाठक, धर्मेश और राघव जुयल को कास्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement