Advertisement

वरुण धवन के बर्थडे पर जानें ये 10 खास बातें

अभिनेता वरुण धवन जो युवा पीढ़ी को बहुत भाते हैं उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं कुछ खास बातें.

वरुण धवन वरुण धवन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

अभिनेता वरुण धवन जो युवा पीढ़ी को बहुत भाते हैं उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं कुछ खास बातें.

1:- वरुण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई हुआ था.
2:- वरुण धवन के पिता मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन और बड़ा भाई रोहित धवन हैं.
3:- वरुण ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है.
4:- बचपन में वरुण धवन को रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे.
5:- एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को फिल्म 'माय नेम इज खान' में असिस्ट भी किया था.
6:- वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग का मुजाहरा पेश किया था.
7:- साल 2014 में वरुण की 2 फिल्में 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' रिलीज हुई थी ,जिसे लोगों ने काफी सराहा था.
8:- फिल्म 'बदलापुर' में वरुण ने 40 साल से भी ज्यादा उम्र के 'रघु' का किरदार निभाया था जिसकी दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी.
9:- वरुण को इंडस्ट्री में सलमान खान और गोविंदा बेहद पसंद हैं, दोनों के फैन हैं वरुण. 10:- इस साल 2015 में वरुण की डांस की थीम पर आधारित फिल्म 'ABCD 2' और रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' रिलीज होगी.
10:- अपने भाई रोहित धवन के डायरेक्शन में वरुण बहुत जल्द 'ढिशूम' फिल्म करने वाले हैं जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस भी होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement