Advertisement

हॉलीवुड के रजनीकांत का आज है जन्मदिन

हम बात कर रहे है हॉलीवुड एक ऐसे सुपरस्टार की जिसने लगभग 4.5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाई हुई है. 'वे ऑफ द ड्रैगन' के पॉपुलर एक्टर चक नॉरिस का आज बर्थ डे है.

चक नॉरिस चक नॉरिस
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

'एक बार उसने ग्रेनाइड फेंका, तो पहले 50 लोग मर गए बाद में ग्रेनाइड फटा'
'वो रशि‍यन भाषा में फ्रेंच बोल सकता है'
'वो पेट्रोल से भरे टैंकर से आग बुझा सकता है'
'वो 15 मिनट में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ गया था, जिसमें से शुरू के 14 मिनट वो बर्फ से स्नोमैन बना रहा था'
'वो बुलेटप्रूफ जैकट नहीं प‍हनता, बल्कि बुलेटप्रुफ जैकेट उसे पहनती है अपनी सेफ्टी के लिए'

Advertisement

चौंक गए. नहीं नहीं, हम सुपरस्टार रजनी सर की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे है हॉलीवुड एक ऐसे सुपरस्टार की जिसने लगभग 4.5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाई हुई है. 'वे ऑफ द ड्रैगन' के पॉपुलर एक्टर चक नॉरिस का आज(10 मार्च) बर्थ डे है. ये अमेरिका मार्शल आर्ट, एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर अपनी यूनीक एक्टिंग और स्टाइल स्टेटमेंट से पूरी दुनिया में पॉपुलर है. एक्शन फिल्मों की परिभाषा बदल कर रख देने वाला ये सुपरस्टार युनाइटेड स्टेट एयर फोर्स में रह चुका है.

'वे ऑफ द ड्रैगन' के अलावा नॉरिस 1980 के दशक में 'द कैनन ग्रुप' के भी लीडिंग स्टार थे. फिर 1993 से 2001 तक उन्होंने टेलिविजन सीरीज 'वाकर', 'टेक्सास रेंजर' में काम किया. नॉरिस ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था 1969 में. फिल्म थी 'द रेकिंग क्रू'. फिर लॉन्ग बीच पर एक मार्शल आर्ट प्रदर्शन के दौरान उनकी मुलाकात ब्रूस ली से हुई. 1972 में उन्होंने ब्रूस ली के साथ ही 'वे ऑफ द ड्रैगन' फिल्म की. उनकी पॉपुलेरिटी देख कर 1974 में मैकक्वीन ने उन्हें एमजीएम स्टूडियो में एक्टिंग क्लास के लिए प्रोत्साहित किया.

Advertisement

'कोड ऑफ साइलेंस', 'द डेल्टा फोर्स' और 'फायरवॉकर' उनकी सुपरहिट फिल्में हैं. आज अपनी जिंदगी के 75 साल पूरे कर रहे नॉरिस उम्र के इस पड़ाव में भी 'द फिनिशर' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म इसी महीने रिलीज होगी. इस जज्बे पर अगर कोई ये कहता है कि चक नॉरिस बटर से चाकू को काट सकते हैं, या उन्हें काटने के बाद कोबरा खुद मर जाता है- तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. फिर भी आपको गुदगुदाने के लिए मार्केट में एक नया मैसेज आया है- 'जब चक नॉरिस पैदा हुए थे तो वो खुद अपनी मां को डिस्चार्ज करवाकर ड्राइव करके घर आए थे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement