Advertisement

54 साल के हुए सलमान खान, भांजे आहिल संग काटा 4 टीयर केक

सलमान का केक भी काफी स्पेशल था. पूरा केक स्ट्रॉबरी से डेकोरेट था. सलमान ने बहन अर्पिता के बेटे आहिल संग केक काटा. इस दौरान सलमान के पापा सलीम खान भी साथ में थे.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

सलमान खान के घर में बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. गुरुवार रात को उन्होंने बर्थडे पार्टी होस्टी की. पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शरीक हुए. सलमान खान भी पार्टी में काफी खुश नजर आए. सलमान खान ने अपने बर्थडे पर 4 टीयर केक भी काटा. इस सब में स्पेशल ये रहा कि सलमान ने केक अपने भांजे आहिल के साथ काटा. सोशल मीडिया पर सलमान खान का केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सलमान का केक भी काफी स्पेशल था. पूरा केक स्ट्रॉबरी से डेकोरेट था. सलमान ने बहन अर्पिता के बेटे आहिल संग केक काटा. इस दौरान सलमान के पापा सलीम खान और मां सलमा भी साथ में थे.

सलमान खान अपनी फैमिली से बहुत करीब हैं. वो अपने परिवार का बहुत ख्याल रखते हैं. बहन अर्पिता संग भी सलमान की बॉन्डिंग जबरदस्त है. अर्पिता भी सलमान से बहुत प्यार करती हैं. अर्पिता ने सलमान के बर्थडे को स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश की है.

सलमान खान को बहन खास गिफ्ट

बता दें कि अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और वो सलमान के बर्थडे पर ही बेबी को जन्म देंगी. अर्पिता चाहती हैं कि सलमान खान का बर्थडे खास हो. इसलिए वो उन्हें ये स्पेशल गिफ्ट दे रही हैं.

वर्क फ्रंट पर, सलमान की फिल्म दबंग3 20 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म अभी पर्दे पर लगी हुई है. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान हैं. इसे डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है. किच्चा सुदीप फिल्म में विलेन के रोल में हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement