Advertisement

जानें बर्थडे गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के बिंदास 9 मूलमंत्र...

अभी हाल ही में 'इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015' में सोनाक्षी ने अपना उम्दा इंडियन लुक पेश किया. बॉलीवुड की यह सबसे दबंग अदाकारा आज 2 जून को 28 साल की हो रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

अभी हाल ही में 'इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015' में सोनाक्षी ने अपना उम्दा इंडियन लुक पेश किया. बॉलीवुड की यह सबसे दबंग अदाकारा आज 2 जून को 28 साल की हो गई हैं. वजन घटाने से लेकर ट्विटर पर फैन फॉलोइंग बनाने तक सोनाक्षी ने खुद को साबित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है. 2010 में अपनी पहली फिल्म 'दबंग' के लिए 30 किलो वजन घटाने पर भी उन्हें अपनी फिगर के लिए आलोचनाएं मिलीं.

Advertisement

लेकिन फिर भी वो उसी साल मैक्सिम मैगजीन की कवर गर्ल बनीं. इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस के कुछ मूलमंत्र हैं जो आम जनता को काफी प्रेरणा देते हैं. पेश हैं सोनाक्षी के ऐसे 9 खास मूलमंत्र.

1. मैं यहां साइज जीरो नहीं, हीरो बनने आई हूं.
2. इस परफेक्ट दुनिया में कई कमियां भी हैं. परफेक्ट होने की कोशिश मत करो. अपने लिए सच्चे रहो. दूसरों के प्रेशर में आकर खुद को मत बदलो, बल्कि आत्मविश्वास रखो.
3. जबसे मैं इस इंडस्ट्री में आई हूं, मैंने कुछ बातें साफ कर रखी हैं, कोई छोटे कपड़े नहीं, कोई किसिंग नहीं, कोई बिकिनी नहीं. अब कोई मेरे पास ऐसे रोल लेकर ही नहीं आता. मेरे पास काम की कोई कमी नहीं है.

4. मुझे लगता है कि मैंने यह अवधारणा तोड़ी है कि हीरोइनों को बहुत पतला होना चाहिए. मेरे वजन पर कमेंट करने वाले या तो मुझसे जलते हैं और या फिर उन्हें कंप्यूटर स्क्रीन पर बैठकर दूसरों पर कमेंट करने के अलावा कोई काम नहीं है.
5. मुझे नहीं लगता कि सेक्सी दिखने के लिए आपको कपड़े उतारने की जरूरत है.
6. अगर कोई लड़की सिर से पैर तक नहीं ढकी है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो किसी को इन्वाइट कर रही है. अगर कोई ऐसा सोचता है, तो कमी लड़की में नहीं, बल्कि सोचने वाले की परवरिश में है.
7. जैसे हो, वैसे रहो. कम्फर्टेबल रहो. यह समझो कि तुम्हारी बॉडी और पर्सनालिटी पर क्या सूट करता है.

Advertisement

8. मैं सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हूं, मुझे रोज तमाम लड़कियों से सुनने को मिलता है कि उन्हें खुशी है कि बॉलीवुड में मेरे जैसी फिगर वाली हीरोइनें हैं. मैं मानती हूं कि फिटनेस जरूरी है, लेकिन उसका भूत सवार नहीं होना चाहिए.
9. कोई गलत वजह के लिए वजन नहीं घटाएगा . मैं खुद को भूखा नहीं रख सकती. मैं बिलकुल दुबली पतली नहीं हो सकती. मैं जो हूं, मैं उससे खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement