Advertisement

हैरी पॉटर के कैरेक्टर डॉबी को मारने पर दुखी हैं लेखिका, मांगी माफी

मशहूर नॉवेल हैरी पॉटर की लेखिका जे.के रोलिंग ने बेटल ऑफ हॉगवर्ट्स की एनिवर्सरी के दौरान फेवरेट कैरेक्टर डॉबी को मारने के लिए माफी मांगी है.

डॉबी डॉबी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

मशहूर नॉवेल हैरी पॉटर की लेखिका जे.के रोलिंग ने 'बेटल ऑफ हॉगवर्ट्स' की एनवर्सरी के मौके पर फेवरेट कैरेक्टर 'डॉबी' को मारने के लिए माफी मांगी है.

रोलिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, बैटल ऑफ हॉगवर्ट्स के दौरान डॉबी को मारने के लिए मैं माफी मांगती हूं. डॉबी मरा नहीं था, बल्कि उसने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दी थी. रोलिंग का ट्वीट वायरल हो रहा है. उनेक स्टेटस को अब तक 22 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है. 

Advertisement

बता दें कि रोलिंग पहले भी ऐसा करती आई हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल निगेटिव रोल के लिए पसंद किए गए कैरेक्टर 'स्नेप' को खत्म करने के लिए माफी मांगी थी.

इसी क्रम में उन्होंने साल 2016 में डार्क आर्ट टीचर लूपिन को और साल 2015 में फ्रेड वीसली के कैरेक्टर को मारने के लिए माफी मांगी थी.

'हैरी पॉटर' नॉवेल को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. इस नॉवेल पर कई फिल्में बनीं जिसे दुनियाभर में सराहा गया. आज भी हैरी पॉटर के तमाम किरदार लोगों की जेहन में हैं. डॉबी का किरदार भी उन्हीं में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement