Advertisement

हरियाणा में टैक्स फ्री होगी अजय देवगन की फिल्म तानाजी, सीएम ने किया ऐलान

फिल्म तानाजी को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है.

तानाजी - द अनसंग वॉरियर तानाजी - द अनसंग वॉरियर
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बॉलीवुड  एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म निर्मातओं के लिए खुशी की बात हैं तानाजी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.

अब फिल्म तानाजी को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है. सीएम खट्टर ने कहा, जल्द ही फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करेंगे. फिल्म की कहानी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तानाजी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया था.

Advertisement

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तानाजी

वहीं, फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. छठे दिन ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई है."

इस तरह अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज के बाद पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि साल 2020 में रिलीज होने वाली तानाजी पहली ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें अजय देवगन ने तानाजी मलुसरे का किरदार निभाया है. 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है.

Advertisement

बता दें कि तानाजी द अनसंग वॉरियर से पहले दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में टैक्स फ्री हो चुकी है. छपाक और तानाजी दोनों ही 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों को क्रिट‍िक्स और ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement