Advertisement

लुका छुपी की सफलता से सातवें आसमां पर कृति सेनन, बढ़ा दी इतनी फीस?

कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म लुका छुपी का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो कृति ने अब अपनी फीस में 40 फीसदी बढ़ोतरी करना का फैसला लिया है.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

कृति सेनन की हालिया रिलीज फिल्म लुका छुपी का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये रहा. फिल्म की कहानी लोगों को थियेटर की ओर आकर्षित में सफल साबित हुई थी. इसमें वो कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आई थीं. इसके पहले उन्होंने हिट फिल्म बरेली की बर्फी दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो कृति ने अब अपनी फीस में 40 फीसदी बढ़ोतरी करना का फैसला लिया है.

Advertisement

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार कृति अपनी फीस बढ़ा रही है क्योंकि उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी हैं. इसके साथ ही उन्हें खुद पर विश्वास है कि वो फिल्म को सक्सेस कराने का भार अपने कंधे पर उठा सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो कृति हाउसफुल 4 फिल्म  साइन कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो अमर कौशिक के निर्देशन में बनने वाली सेरोगेसी पर आधारित फिल्म में नजर आएंगी. इसका निर्माण दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर में होगा. कृति के अपकमिंग प्रोजेक्ट में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक फिल्म भी शामिल है. इसके लिए कृति की फिल्ममेकर्स को लेकर बात चल रही है. ऐसे में कृति को उम्मीद है कि उन्हें वर्तमान फीस से 40 फीसदी ज्यादा मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि कृति अपनी राय रखने में कभी पीछे नहीं हटती है. लुका छुपी के सक्सेस का क्रेडिट जब कार्तिक आर्यन को दिया जा रहा था तब कृति ने कहा था मेल लीड के बारे में यह बात तब करना तर्कसंगत है जब फीमेल लीड ने कुछ ज्यादा नहीं किया है लेकिन जब दोनों ने बराबर काम किया है तो फिल्म की सफलता का श्रेय दोनों को मिलना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement