Advertisement

बिग बॉस से निकलने के बाद क्या पारस ने की आकांक्षा पुरी से मुलाकात?

पारस ने आकांक्षा पुरी संग मुलाकात पर कहा किजो बिना मुलाकात के ही इतनी बातें कर रहा है वो बिना मुलाकात तो क्या ही बातें करेगा.

पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

बिग बॉस 13 में संस्कारी प्लेबॉय की इमेज लेकर पहुंचे पारस छाबड़ा की जर्नी काफी एंटरटेनिंग रही. शो में माहिरा संग उनकी बॉन्डिंग को लेकर कई सवाल उठे. वहीं घर से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने माहिरा संग उनकी नजदीकियों को देखकर ब्रेकअप कर लिया. अब पारस ने आकांक्षा संग अपने रिलेशन को लेकर कई बातों का खुलासा किया है.

Advertisement

बिग बॉस के बाद पारस ने की आकांक्षा से मुलाकात?

स्पॉटबॉय से बातचीत में पारस ने आकांक्षा से मुलाकात पर कहा- 'देखिए जो बिना मुलाकात के ही इतनी बातें कर रहा है वो बिना मुलाकात तो क्या ही बातें करेगा. बेहतर है कि मुलाकात न ही हो. दूर से ही राम-राम जी थैंक्यू.'

आपने आकांक्षा के परिवार से वादा किया किया था कि आप उससे शादी करेंगे? इस सवाल के जवाब में पारस ने कहा- 'उन्होंने तो क्या-क्या बोला है. वो क्या-क्या बोलती है और क्या-क्या बोलती रहेंगी. मुझे तो पता नहीं. इन बातों का मैं आपको क्या जवाब दूं कि उनकी फैमिली को मैंने क्या बोला था. जो-जो मैंने वीडियो में देखा उसके बाद तो अगर मैंने फैमिली से कोई वादा किया भी है तो अब तो मतलब ही नहीं है पूरा करने का.'

Advertisement

भूलभुलैया के सीक्वल में नजर आएंगे राजपाल यादव, जताई खुशी

इंडियन आइडल: कंटेस्टेंट ने जजेस को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, रोने लगे नेहा-हिमेश

हाथ में आकांक्षा के नाम के टैटू पर पारस बोले मैं ये टैटू हटवाऊंगा. आकांक्षा ने कहा था बिग बॉस में जाकर फेक रिलेशनशिप बनाना आपकी स्ट्रैटिजी थी? इस पारस ने कहा- 'अगर वो प्लान था तो आपका इतना रिएक्शन क्यों आया. वो रिएक्शन आना ही नहीं चाहिए था क्योंकि वो प्लान था. वो प्लान नहीं था और अगर आप उसे प्लान बोल्कर दिखा रहे हो तो आपसे बड़ा बेवकूफ कोई है ही नहीं. मैं उसका वीडियो देखकर हंस रहा था कि वो क्या बोल रही है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement