Advertisement

'जॉली एलएलबी 2' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, स्कूटर पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं अक्षय

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. शुक्रवार की सुबह ही इसका पहला टीजर पोस्टर भी जारी किया गया था.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर 'जॉली एलएलबी 2' का फर्स्ट लुक अक्षय ने अपवे ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को रिलीज कर दिया.

 

शुक्रवार की सुबह ही फिल्म का पहला टीजर पोस्टर भी रिलीज किया गया था. पोस्टर में अक्षय स्कूटट पर नजर आ रहे थे लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा था. लेकिन फर्स्ट लुक में अक्षय स्कूटर पर बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें 2013 की हिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.

पहले फिल्म से सिर्फ सौरभ शुक्ला ही सीक्वल में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी. सीक्वल में हमें नेशनल अवॉर्ड विनर अनु कपूर भी दखाई देंगे. फिल्म में अरशद वारसी भी केमियो करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement