Advertisement

क्या करिश्मा का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? रहना चाहती हैं सिंगल

करिश्मा कपूर के तलाक के बाद माना जा रहा था कि वे अपने कथ‍ित बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल से शादी करेंगी,लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा सिंगल रहना चाहती हैं.

करिश्मा कपूर और संदीप तोषनीवाल करिश्मा कपूर और संदीप तोषनीवाल
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

करिश्मा कपूर बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक लेने के बाद अकसर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल के साथ नजर आई हैं. इस साल ये भी खबर आई कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया.

अब संजय और करिश्मा के सोशल सर्कल में ये खबर तेज है कि दोनों का ब्रेक हो गया है. मुंबई मिरर के अनुसार, करिश्मा दूसरी बार शादी करने में दिलचस्पी नहीं रखतीं. वे अब अपने बच्चों को समय देना चाहती हैं.

Advertisement

करिश्मा ने 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन दो साल पहले दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. संदीप के साथ उनके रिश्ते काफी चर्चा में रहे, लेकिन वे शादी न कर, अपने बच्चों को समय देना चाहती हैं.

संदीप ने भी अप्रैल 2017 में अपनी पत्नी डॉ. अशरिता से तलाक लिया था. लंबे समय तक दोनों की तलाक का मामला चलता रहा. इसके बाद उम्मीद की गई कि संदीप और करिश्मा शादी करेंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा सिंगल रहना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement