Advertisement

फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर के 'फुद्दू' हेयरस्टाइल वाला पोस्टर रिलीज

अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया पोस्टर रिलीज. पोस्टर में शाहिद कपूर का हेयरस्टाइल जरा हटके.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

फिल्म 'उड़ता पंजाब' के जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इस फिल्म की हर लेटैस्ट अपडेट का फैन्स को इंतजार है. हाल ही में मल्टीस्टारर फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया पोस्टर जारी किया गया है.

इस पोस्टर को शाहिद ने ट्विटर पर शेयर किया है. पोस्टर में फिल्म के चारों किरदार नजर आ रहे हैं. लेकिन शाहिद की तस्वीर जरा हट के है. क्योंकि इस पोस्टर में फिल्म में शाहिद का नया लुक दिखाया गया है.

Advertisement

यह लुक मजेदार इसलिए है क्योंकि फिल्म में शाहिद के हेयरस्टाइल के साथ शानदार एक्सपेरिमेंट किया गया है. पोस्टर में शाहिद के हाफ शेव्ड हेयरस्टाइल में 'फुद्दू' शब्द को उकेरा गया है. फिल्म के पोस्टर्स देखकर तो यह साफ है कि 'उड़ता पंजाब' में शाहिद रॉकस्टार टॉमी सिंह के अवतार में कई फंकी लुक्स में नजर आने वाले हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होगी. यह फिल्म ड्रग्स में डूबे पंजाब के यूथ के मसले पर बेस्ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement