Advertisement

30 नवंबर को है युवराज सिंह संग शादी, जानें कैसा लहंगा पहन रही हैं हेजल कीच

30 नवंबर को युवराज सिंह और हेजल कीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हेजल के लिए शादी का लहंगा डिजाइनर ऐशले रिबेलो ने डिजाइन किया है. जानें कैसा होगा उनका यह लहंगा...

युवराज सिंह और हेजल कीच युवराज सिंह और हेजल कीच
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, उनके फैन्स इस शादी की हर डिटेल जानना चाह रहे हैं. वैसे तो युवराज और हेजल की शादी एक प्राइवेट अफेयर ही रहेगा जहां चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में शादी की रस्में पूरी की जाएंगी.

बता दें कि युवराज सिंह पंजाबी है और इस वजह से हेजल की वेडिंग ड्रेस भी पूरी तरह से सिख रीति-रिवाज वाली होगी.

Advertisement

हेजल की शादी का लहंगा, मेंहदी और हल्दी की ड्रेस डिजाइन करने वाले डिजाइनर ऐशले रिबेलो ने ऑनलाइन मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह हेजल को 'बॉडीगार्ड' फिल्म के समय से जानते हैं और वह उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. युवराज सिंह बहुत लकी हैं कि उन्हें हेजल जैसी लड़की मिली.

सिख रीति-रिवाज से होगी युवराज-हेजल की शादी, लेंगे डेरा प्रमुख से आशीर्वाद

ऐशले ने शादी की ड्रेस के बारे में बताया कि गोवा में होने वाली शादी के लिए उन्होंने हेजल के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए उनके लिए लहंगा डिजाइन किया है. हेजल के लिए ऐशले ने रेड और गोल्डन बनारसी साड़ी के साथ जरदोजी का कमरबंद डिजाइन किया है. इसी के साथ रिसेप्शन की ड्रेस के लिए भी ऐशले ने जरदोजी की एक बेल्ट डिजाइन की है.

Advertisement

दूसरी ओर, गुरुद्वारे की शादी में वह पारंपरिक स‍िख दुलहन बनेंगी. खबरों के मुताबिक, हेजल को उनकी शादी का यह जोड़ा उनकी होने वाली सास शबनम सिंह दे रही हैं और इसी के साथ उन्हें ज्वैलरी में रानी हार भी मिल रहा है.

वहीं 7 दिसंबर को रिस्पेशन के दिन हेजल जे जे वालिया की पीच कलर की साड़ी में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement