Advertisement

हेमा मालिनी बोलीं- दीपिका पादुकोण हैं आज के समय की 'ड्रीम गर्ल'

लंबे समय से 'ड्रीम गर्ल' का खिताब बरकरार रखने वालीं हेमा मालिनी ने दीपिका पादुकोण को आज की 'ड्रीम गर्ल' बताया है. वे अपनी बायाग्राफी लॉन्च पर बोल रही थीं. 

बुक लॉन्च के दौरान हेमा माल‍िनी और दीपिका पादुकोण. बुक लॉन्च के दौरान हेमा माल‍िनी और दीपिका पादुकोण.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' सोमवार को उनके जन्मदिन पर लॉन्च की गई. इस मौके पर दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहीं. हेमा और दीपिका ने इस दौरान अपने-अपने हिस्टोरिकल कैरेक्टर पर बात की. हेमा ने जहां रजिया और मीरा का जिक्र किया, वहीं दीपिका ने मस्तानी और पद्मावती पर बात की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें पद्मावती का ट्रेलर बहुत पसंद आया है. दीपिका और उनकी फिल्मों की चॉइस से भी वे प्रभावित हैं. ड्रीम गर्ल कहलाने वालीं हेमा ने आगे कहा, 'दीपिका आज के समय की 'ड्रीम गर्ल' हैं'.

Advertisement

 हेमा और धर्मेंद्र की ये तस्वीर हुई वायरल, 4 दशक पहले भी खूब बटोरी थी सुर्खियां

हेमा मालिनी ने कहा, दीपिका भाग्यशाली हैं कि वे संजय लीला भंसाली जैसे फिल्मकार के साथ काम कर रही हैं. इसके जवाब में दीपिका ने कहा, 'संजय सर ने मुझे तीन अलग-अलग तरह के किरदार निभाने को दिए. लीला, मस्तानी और अब पद्मावती. मैं वाकई उनके साथ काम करके खुद को लकी मानती हूं.'

पहली पत्नी प्रकाश से धर्मेंद्र के 4 बच्चे, सनी-बॉबी के अलावा ये दो भी हैं

जिंदगी के इस पड़ाव पर पहुंचने पर भी उनका स्टारडम कम नजर नहीं आता नहीं तो कई उनके दौर की ऐसी कई अदाकाराएं हैं जो गुमनाम हो गई हैं. लेकिन हेमा मालिनी के लिए भी इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती दौर में ही डायरेक्टर ने हेमा मालिनी को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि उनके चेहरे में किसी भी तरह की स्टार अपील नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement